Ras Al Hekma: मुस्लिम देशों ने छोड़ दिया अपने दोस्‍त का साथ, 35 अरब डॉलर में बिक गया 'धरती का स्‍वर्ग'
Advertisement
trendingNow12143739

Ras Al Hekma: मुस्लिम देशों ने छोड़ दिया अपने दोस्‍त का साथ, 35 अरब डॉलर में बिक गया 'धरती का स्‍वर्ग'

Ras Al Hekma: आर्थिक कंगाली से जूझ रहे मिस्र की सरकार को एक-एक कर अपने प्रमुख शहरों को बेचना पड़ रहा है. इसी कड़ी में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने धरती पर स्‍वर्ग कहे जाने वाले अपने प्रमुख शहर 'रास अल हिकमा' को भी बेच दिया है. जानें इसकी कहानी. 

मिस्र (Egypt) के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने धरती पर स्‍वर्ग कहे जाने वाले अपने प्रमुख शहर 'रास अल हिकमा' को भी बेच दिया है.

Egypt Latest News: आप सबने प्रॉपर्टी खरीदने- बेचने की खबर खूब सुनी-पढ़ी होगी, लेकिन कभी आपने यह बहुत कम सुना-पढ़ा होगा कि कोई शहर ही बिक गया, जी हां, आपने ठीक पढ़ा. भारी भरकम कर्ज में डूबे पिरामिडों के देश मिस्र (Egypt) की सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाया है. सरकार अपने शहर को अपने ही पड़ोसी मुस्लिम दोस्‍त देशों को बेच रहा है.

मुस्लिम देश ने ही खरीदा धरती का स्‍वर्ग
मिस्र (Egypt) के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने धरती पर स्‍वर्ग कहे जाने वाले अपने प्रमुख शहर 'रास अल हिकमा' को भी बेच दिया है. मिस्र के इस ऐतिहासिक शहर को किसी और देश ने नहीं बल्कि एक मुस्लिम देश ने ही खरीदा है. इस देश का नाम यूएई है. यूएई ने 35 अरब डॉलर की रकम खर्च करते हुए 'रास अल हिकमा' को खरीदा है. 

सऊदी अरब, यूएई, कतर ये वही मुस्लिम देश हैं जिन्‍होंने मिस्र को कर्ज देने से मना कर दिया था. बढ़ते कर्ज और होने वाली परेशानियों को देखते हुए मिस्र ने अपने 'रास अल हिकमा' को बेच दिया है. यह शहर समुद्र के तट पर बसा है और पर्यटकों का पसंदीदा स्‍थान है.

मिस्र के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश 
माना जा रहा है कि इस शहर में अब यूएई विभिन्‍न प्रॉजेक्‍ट में 150 अरब डॉलर का निवेश आने वाले समय में करेगा. इसमें 35 फीसदी हिस्‍सेदारी मिस्र की होगी. यह मिस्र के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश होगा. इसी तरह से मिस्र सऊदी अरब और कतर को भी अपने शहर बेचने जा रहा है.

जानकारों का मानना है कि शहर बेचने के पीछे की कहानी यह है कि मिस्र में राष्‍ट्रपति अब्‍देल फतह अल सीसी की सरकार देश में बची रहे.  हालांकि, इस सौदे के पीछे के आर्थिक तर्क को लेकर कई चिंताएं भी हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यह वास्तविक निवेश के बजाय शासन के लिए एक बचाव पैकेज हो सकता है. यह घोषणा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ पिछले 3 बिलियन डॉलर के ऋण सौदे का विस्तार करने के लिए बातचीत के साथ-साथ की गई है, जो कुल 10 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. 

कंगाली के दौर में है मिस्र
आपको बता दें कि मिस्र (Egypt) इन दिनों बेहद कंगाली में है. मिस्र का विदेशी मुद्रा भंडार अब खत्म होने की कगार पर है, और उसे कर्ज भी नहीं मिल रहा है. इसके चलते मिस्र के पाउंड और स्थानीय व्यवसायों पर दबाव बना हुआ है.  लेकिन कर्ज से बचने के लिए मिस्र ने अपने खूबसूरत शहरों को बेचना शुरू कर दिया है. शहर के अलावा होटल्स, डेस्टिनेशन स्पॉट को भी बेचा रहा है.  

कैसा है धरती का स्वर्ग रास अल हिकमा?
रास अल हिकमा क्षेत्र समंदर के तट पर बसा है, यहां वर्ल्ड फेमस माउंटन व्यू है.  ये एक लक्जरी समुद्र तटीय सैरगाह है. ये शहर मिस्र का और पूरी दुनिया के सबसे ज्यादा खूबसूरत शहरों में शामिल है. पर्यटन की वजह से मिस्र को काफी मदद मिलती है. 

Trending news