UK Anti-Smoking Bill : चुनाव की घोषणा की वजह से लटका ‘एंटी स्मोकिंग बिल’, अब क्या करेंगे PM सुनक?
Advertisement
trendingNow12261281

UK Anti-Smoking Bill : चुनाव की घोषणा की वजह से लटका ‘एंटी स्मोकिंग बिल’, अब क्या करेंगे PM सुनक?

UK General Elections 2024: हाउस ऑफ कॉमन्स की नेता पेनी मोर्डौंट ने गुरुवार को संसद बंद होने से पहले बहस के लिए एंटी स्मोकिंग बिल को लिस्टिड नहीं किया. 

UK Anti-Smoking Bill : चुनाव की घोषणा की वजह से लटका ‘एंटी स्मोकिंग बिल’, अब क्या करेंगे PM सुनक?

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा अचानक आम चुनाव की घोषणा करने के बाद उनका स्मोकिंग पर बैन लगाने वाला प्रमुख विधेयक ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है. सरकार के पास सीमित विधेयकों को ही कानून में बदलने का समय बचा है.

सुनक ने बुधवार को 4 जुलाई को आम चुनाव होने की घोषणा की. इससे सरकार को 30 मई को संसद भंग होने से पहले बकाया विधायी कार्य पूरा करने के लिए कुछ दिन का समय मिल गया.

क्या है प्रस्तावित कानून?
रॉयटर्क की रिपोर्ट के मुताबिक सुनक की ब्रिटेन में 15 वर्ष और उससे कम उम्र के किसी भी व्यक्ति के सिगरेट खरीदने पर प्रतिबंध लागू करने की योजना का अगले कुछ दिनों के लिए संसदीय एजेंडे में विशेष रूप से उल्लेख नहीं किया गया है.

चुनाव के लिए अपने भाषण में, सुनक ने दावा किया था कि उनकी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि अगली पीढ़ी 'स्मोकिंग-फ्री' होगी. लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह समय से पहले किया गया.

बहस के लिए लिस्टिड नहीं हुआ बिल
रिपोर्ट के मुताबिक हाउस ऑफ कॉमन्स की नेता पेनी मोर्डौंट ने गुरुवार को संसद बंद होने से पहले बहस के लिए एंटी स्मोकिंग बिल को लिस्टिड नहीं किया. उन्होंने कहा कि शेड्यूल में शामिल नहीं किए गए विधेयकों के भविष्य पर क्रॉस-पार्टी बातचीत चल रही है.

सुनक ने गुरुवार को कहा, 'मैं इन चीजों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा, लेकिन यह संसद में अन्य दलों के सहयोग पर भी निर्भर है.'

नई सरकार में बिल के पेश होने की संभावना
हालांकि कोई भी पार्टी चुनाव जीते बिल को फिर से पेश किए जाने की संभावना है. ओपिनियन पोल में आगे दिखने वाली विपक्षी लेबर पार्टी ने कहा है कि अगर वह अगली सरकार बनाती है तो वह प्रतिबंध लगाने पर जोर देगी.

Trending news