Trending Photos
नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने रूस के साथ राजनायिक रिश्ते तोड़ दिए हैं.
We have severed diplomatic relations with Russia. For all those who have not yet lost their conscience in Russia, it is time to go out and protest against the war with Ukraine.
— Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) February 24, 2022
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा जिन लोगों ने भी रूस पर अभी भी विवेक नहीं खोया है उनके लिए अब भी समय है बाहर निकलें और रूस के यूक्रेन पर हमले का विरोध करें.
युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार का कहना है कि अब तक 40 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए और कई दर्जन घायल हुए हैं.
यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलखा (Igor Polikha) ने कहा कि भारत और रूस के संबंध अच्छे हैं. नई दिल्ली (भारत) यूक्रेन-रूस विवाद को कंट्रोल करने में अहम योगदान निभा सकता है. ऐसे में हम पीएम नरेंद्र मोदी से गुजारिश करते हैं कि वह तत्काल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और हमारे राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से संपर्क करें.
LIVE TV