UN में पाकिस्तान की एक और किरकिरी, किया था ये झूठा दावा
Advertisement
trendingNow1810188

UN में पाकिस्तान की एक और किरकिरी, किया था ये झूठा दावा

संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) में पाकिस्तान (Pakistan) की एक बार फिर किरकिरी हुई है.  ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kahmir) के नजदीक नियंत्रण रेखा (LOC) पर संयुक्त राष्ट्र के काफिले पर भारतीय फौज द्वारा फायरिंग करने के पाकिस्तानी दावों पर कोई कदम उठाने से इंकार कर दिया है. ZEE NEWS के सहयोगी

UN में पाकिस्तान की एक और किरकिरी, किया था ये झूठा दावा

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) में पाकिस्तान (Pakistan) की एक बार फिर किरकिरी हुई है.  ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kahmir) के नजदीक नियंत्रण रेखा (LOC) पर संयुक्त राष्ट्र के काफिले पर भारतीय फौज द्वारा फायरिंग करने के पाकिस्तानी दावों पर कोई कदम उठाने से इंकार कर दिया है.

ZEE NEWS के सहयोगी चैनल WION ने पूछा था सवाल
ज़ी न्यूज़ के सहयोगी ग्लोबल चैनल WION के सवाल के जवाब में, संयुक्त राष्ट्र महासचिव (United Nations Secretary-General) के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सैन्य पर्यवेक्षक दल (UNMOGIP) को ले जा रहे काफिले को अज्ञात लोगों ने निशाना बनाया. हक के मुताबिक यूएन के पर्यवेक्षक, युद्धविराम उल्लंघन के आरोपों की जांच और रिपोर्ट करने के लिए रावलकोट के पास रुटीन निगरानी मिशन पर थे.

ये भी पढ़ें- Sydney: क्रिसमस की तैयारियों में जुटी महिला को लगा झटका, Gingerbread house में निकली बड़ी मकड़ी

पाकिस्तान को करारा तमाचा
संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रवक्ता ने अज्ञात लोगों की पहचान भारतीय होने यानी उस कोशिश को लेकर भारत के सैनिकों का हाथ होने से इंकार कर दिया. जबकि पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया था कि संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षकों को भारतीय सेना ने निशाना बनाया था. फरहान ने कहा, 'UNMOGIP कर्मियों और ड्राइवर को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन वाहन को कुछ नुकसान पहुंचा और मिशन उस घटनाक्रम की जांच भी कर रहा है.'

प्रेस ब्रीफिंग से जानकारी
भारतीय और पाकिस्तानी पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में हक ने कहा, 'हम जानते हैं कि दोनों पक्ष क्या कह रहे हैं, लेकिन इस स्तर पर हम ये कहना चाहेंगे कि पर्यवेक्षकों के वाहन किसी अज्ञात वस्तु से टकराया था.'

LIVE TV

 

Trending news