यहां सबकुछ उलटा-पुलटा है, इस अनोखे घर को कोरोना से जोड़ रहे लोग; पता है क्यों?
Advertisement
trendingNow11080404

यहां सबकुछ उलटा-पुलटा है, इस अनोखे घर को कोरोना से जोड़ रहे लोग; पता है क्यों?

सोशल मीडिया पर कोलंबिया के एक घर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ये घर न केवल बाहर बल्कि अंदर से भी उलटा है. इस घर को कोरोना महामारी के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि कोरोना ने लोगों की जिंदगी को उलटा-पुलटा कर दिया है.

फोटो: रॉयटर्स

बोगोटा: कोलंबिया (Colombia) का एक घर चर्चा का विषय बन गया है. जो कोई इसे देखता है, बस देखता ही रह जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये घर न केवल बाहर बल्कि अंदर से भी उल्टा है. कोलंबिया की राजधानी बोगोटा (Bogota) से थोड़ी दूर ग्वाटावीटा (Guatavita) में स्थित इस घर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कुछ लोग का कहना है कि कोरोना महामारी ने दुनिया को उलटा-पुलटा कर दिया है, ऐसे में यह घर इसका सटीक प्रतीक है.

  1. कोलंबिया की राजधानी बोगोटा के नजदीक है घर
  2. ऑस्ट्रिया के एक शख्स ने डिजाइन किया है घर
  3. कोरोना महामारी का प्रतीक बता रहे हैं लोग 

छत पर चलते हैं लोग

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस यूनिक हाउस को ऑस्ट्रिया (Austria) के फ्रित्ज शाल (Fritz Schall) ने डिजाइन किया है, जो अपने परिवार के साथ कोलंबिया में ही रहते हैं. यह घर इतना कमाल है कि टूरिस्ट इसकी सीलिंग यानी छत पर चलते हैं और अपनी तस्वीरों से दूसरों को हैरान करते हैं. दरअसल, इस घर में दाखिल होने पर ऐसा लगता है कि हम उलटी दुनिया में आ गए हैं. क्योंकि घर का सारा फर्नीचर फर्श पर नजर आता है, जबकि हम खुद को छत पर चलता पाते हैं.

ये भी पढ़ें -इस महिला का बेबी बंप है एकदम यूनीक, हर कोई रह गया हैरान; वजह है अनोखी

ऐसे मिली घर बनाने की प्रेरणा

घर को डिजाइन करने वाले फ्रित्ज ने कहा, ‘जब मैंने लोगों को बताया कि मैं एक उलटा घर बना रहा हूं तो सब मुझे ऐसे देखने लगे जैसे मैं कोई पागल हूं. उन्हें मेरी बात पर भरोसा ही नहीं हुआ’. फ्रित्ज ने बताया कि उन्हें इस अनोखे घर को बनाने की प्रेरणा तब मिली जब वो साल 2015 में ग्रैंड चिल्ड्रन के साथ अपने देश ऑस्ट्रिया की यात्रा पर गए थे. वहीं उन्होंने ऐसा ही एक घर देखा था.

Corona के चलते आईं परेशानियां

फ्रित्ज शाल कहते हैं कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते उन्हें इस घर के निर्माण में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिसके कारण काम देर से खत्म हुआ. हालांकि, जनवरी 2022 से इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. पर्यटकों को ये घर बेहद पसंद आ रहा है. लोग दूर-दूर से इस अनोखे घर का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं.

 

Trending news