Trending Photos
US new rule for air travelers: दुनिया के कई देशों में अब कोरोना का असर कम होता दिख रहा है और यही वजह है कि अब कोरोना पाबंदियों में भी ढील बरती जा रही है. इस कड़ी में अमेरिका में बाइडन प्रशासन ने उस पाबंदी को हटा दिया है जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रा करके अमेरिका पहुंचने वाले यात्रियों को उड़ान से एक दिन पहले कोरोना टेस्ट कराना जरूरी था.
प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पब्लिक ऑर्डर रविवार की रात को खत्म हो रहा है और रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्रों (सीएसडीएस) ने तय किया है कि अब इसकी जरूरत नहीं है. औपचारिक घोषणा के पूर्वावलोकन के संबंध में नाम न छापने की शर्त पर शुक्रवार को एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी हर 90 दिन में टेस्ट की जरूरत की समीक्षा करेगी.
ये भी पढ़ें: इस देश पर हमले की फिराक में चीन, PLA के सैनिकों को दे रहा ऐसी खतरनाक ट्रेनिंग
अधिकारी ने कहा कि अगर समस्या बढ़ाने वाला कोविड-19 का कोई नया वैरिएंट सामने आता है, तो इस जांच को दोबारा बहाल किया जा सकता है. इससे पहले भी कई देशों मे अपने यहां एंट्री लेने वाले विदेश नागरिकों को कोरोना संबंधी नियमों में ढील दी थी.
जापान ने भी विदेशी पर्यटकों के लिए शुक्रवार को प्रतिबंधों में ढील दी और वीजा आवेदन मंजूर करना शुरू कर दिया. यह सुविधा केवल उन यात्रियों को दी जा रही है जो निर्देशित पैकेज यात्रा पर हैं और मास्क लगाने के साथ कोविड से बचाव के अन्य नियमों का पालन करने को तैयार हैं. देश की पर्यटन एजेंसी ने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, दक्षिण कोरिया,थाईलैंड और सिंगापुर समेत 98 देशों से आने वाले पर्यटकों के आवेदन मंजूर किये जा रहे हैं जहां संक्रमण का खतरा कम है.
जापान की गाइडलाइन के मुताबिक टूरिस्ट को ज्यादातर समय मास्क लगाना अनिवार्य है और कोविड-19 से संक्रमित होने की स्थिति में इलाज का खर्च उठाने के लिए बीमा खरीदना जरूरी है.
LIVE TV