videoDetails1hindi
DNA: गुस्से वाला रूप देखा, अब फैमिली मैन Djokovic देखिए
नोवाक जोकोविच, जो दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जोकोविच अपने घर में बर्तन धोते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो हाल ही में समाप्त हुए यूएस ओपन के बाद का है और उनकी पत्नी येलेना ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा, 'इस तरह वह ध्यान करते हैं'।