इंटरपोल की 90वीं महासभा 18 से 21 अक्टूबर तक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ सम्मेलन की शुरुआत हुई. इस बैठक में इंटरपोल के 195 सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल हो रहे हैं, जिसमें पाकिस्तान के अधिकारी भी शामिल हैं. सम्मेलन के पहले दिन पाकिस्तान के अधिकारियों को आतंकी हाफिज सईद और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर सवाल से गुजरना पड़ा.