अफगानिस्तान से अमेरिकी फौज की वापसी के बाद बड़ी संख्या में अमेरिकी सैन्य उपकरण तालिबान के हाथ लगे. इनमें हेलीकॉप्टर से लेकर बख्तरबंद गाड़ियां, मिलिट्री ट्रक, रायफल से लेकर ग्रेनेड और मोर्टार तक शामिल हैं. तालिबान अब इन्हीं अमेरिकी उपकरणों के जरिए अपने लड़ाकों को मजबूत बना रहा है और विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.