videoDetails1hindi
Video: Chile में नहीं थम रहा है आग का प्रकोप, 35 हजार एकड़ तक फैली आग, 13 लोगों की मौत
इन दिनों चिली के सांता जुआना क्षेत्र में आग लगी हुई है. हजारों एकड़ भूमि चपेट में है. समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक अभी तक इस आग के प्रकोप में 35 हजार एकड़ यानी 14 हजार हेक्टेयर जमीन आ चुकी है. अभी तक इस आग के फैलने से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. देखें चिली में आग का खौफनाक मंजर