काठमांडू : सत्तारूढ़ सीपीएन-यूएमएल की विद्या देवी भंडारी को बुधवार को नेपाल की राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया। वे नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति हैं। उन्होंने नेपाली कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी को 100 से ज्यादा वोटों से हराया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

54 साल की भंडारी सीपीएन-यूएमएल की उपाध्यक्ष और पार्टी के दिवंगत महासचिव मदन भंडारी की विधवा हैं। उन्होंने चुनाव में 327 वोट हासिल किये, जबकि उनके विरोधी नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुल बहादुर गुरूंग को 214 वोट मिले।


विद्या निवर्तमान राष्ट्रपति रामबरन यादव की जगह लेंगी जिन्हें नेपाल को एक गणराज्य घोषित किए जाने के बाद 2008 में देश का पहला राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया था। बीते 20 सितंबर को संविधान के लागू होने के साथ ही संसद सत्र शुरू होने के एक महीने के भीतर नये राष्ट्रपति का निर्वाचन जरूरी था।