जो बाइडन ने व्‍लादिमीर पुतिन को कहा-Killer, रूसी राष्‍ट्रपति ने अमेरिका पर उठाई अंगुली
Advertisement
trendingNow1868561

जो बाइडन ने व्‍लादिमीर पुतिन को कहा-Killer, रूसी राष्‍ट्रपति ने अमेरिका पर उठाई अंगुली

पेस्कोव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'अब इसके अनुसार कार्रवाई करेंगे.' उन्होंने कहा, 'अगर रूस अमेरिका के साथ राजनयिक संबंधों को तोड़ने के स्तर पर जाता है तो वह जवाब नहीं दे पाएंगे.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन/तस्वीर-रायटर्स

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की उन पर की गई टिप्पणी अमेरिका के अपने इतिहास और मौजूदा समस्या को प्रतिबिंबित करती है. बाइडन से एक साक्षात्कार में पूछा गया था कि क्या वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हत्यारा मानते हैं? इसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'हां वह मानते हैं.' इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रूस ने बुधवार को वाशिंगटन में अपने राजदूत को परामर्श के लिए बुलाने की घोषणा की.

  1. बाइडन के किलर कहने पर भड़के पुतिन
  2. अमेरिका से रूसी राजदूत को बुलाया वापस
  3. संबंधों को सामान्य करने में नहीं कोई दिलचस्पी

अमेरिका अपनी विरासत को देखे-रूस

क्रीमिया को वर्ष 2014 में यूक्रेन से लेकर रूस में मिलाने की सालगिरह पर वहां के निवासियों को वीडियो के माध्यम से संबोधित करते हुए पुतिन से जब बाइडन की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अमेरिका (USA) के अपने इतिहास को प्रतिबिंबित करता है. रूसी नेता ने मूल अमेरिकियों के संहार और गुलामी के अमेरिकी इतिहास की ओर इशारा करते हुए कहा कि अमेरिका पर उसकी दर्दनाक विरासत भारी है. उन्होंने कहा, 'अन्यथा ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन कहां से आता.'

इसी तरह पुतिन (Vladimir Putin) के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने इसे 'अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा की गई बहुत खराब टिप्पणी करार’ दिया. उन्होंने कहा कि 'वह रिश्तों को सामान्य नहीं बनाना चाहते है.' पेस्कोव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'अब इसके अनुसार कार्रवाई करेंगे.' उन्होंने कहा, 'अगर रूस अमेरिका के साथ राजनयिक संबंधों को तोड़ने के स्तर पर जाता है तो वह जवाब नहीं दे पाएंगे.' रूसी संसद के उच्च सदन के उपाध्यक्ष कोनस्तानतिन कोसाचेव ने कहा कि बाइडन का ‘अशिष्ट बयान’ विभाजन को रेखांकित करता है. उन्होंने कहा, 'उनके स्तर के व्यक्ति द्वारा किया गया ऐसा आकलन अस्वीकार्य है. किसी भी परिस्थिति में ऐसा बयान स्वीकार्य नहीं है और इससे हमारे द्विपक्षीय संबंधों में तेजी से गिरावट आएगी.'

सिर्फ राजदूत ही नहीं बुलाएंगे, कार्रवाई भी करेंगे

कोसाचेव ने चेतावनी दी कि रूस की प्रतिक्रिया अपने राजदूत को बुलाने तक सीमित नहीं होगी, 'अगर अमेरिकी पक्ष सफाई देने में असफल होता है. हालांकि, उन्होंने क्रेमलिन द्वारा उठाए जाने वाले संभावित कदम की जानकारी नहीं दी. वहीं क्रेमलिन ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर की गई टिप्पणी को खारिज करते हुए चेतावनी दी कि वह अमेरिका के साथ संबंधों पर नए सिरे से विचार कर सकता है. वहीं व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन प्साकी ने जोर देकर कहा, 'हम सीधे उन विषयों के बारे में बात करेंगे जिनको लेकर हमें चिंता है और यह तय है जैसा राष्ट्रपति ने पिछली रात कहा. रूसियों को उनके द्वारा उठाए गए कदमों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा.'

VIDEO

Trending news