Vladimir Putin के करीबी आए कोरोना की चपेट में, राष्ट्रपति ने खुद को किया आइसोलेट
Advertisement
trendingNow1986233

Vladimir Putin के करीबी आए कोरोना की चपेट में, राष्ट्रपति ने खुद को किया आइसोलेट

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी की दोनों खुराकें ले चुके हैं. उन्होंने दूसरी खुराक अप्रैल में ली थी. ‘क्रेमलिन’ के मुताबिक राष्ट्रपति बिल्कुल स्वस्थ हैं लेकिन संक्रमितों के संपर्क में आने के कारण आइसोलेशन में रहेंगे.

 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फोटो साभार: Reuters)

मॉस्को: डेढ़ साल से ज्यादा बीत जाने के बाद भी कोरोना (Coronavirus) खतरा अभी टला नहीं है. दुनिया भर में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के बावजूद कोरोना के मामले मिल रहे हैं. अब रूस के राष्ट्रपति  व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) अपने इनर सर्कल में पाए गए Covid-19 संक्रमितों के कारण सेल्फ-आइसोलेशन में चले गए हैं. टास न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 'राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उनके इनर सर्कल में पहचाने गए कोरोना वायरस मामलों के कारण उन्हें कुछ समय के लिए खुद को सेल्फ-आइसोलेट करना पड़ेगा.'

  1. रूस के राष्ट्रपति पुतिन हुए आइसोलेट
  2. पुतिन के करीबियों को हुआ कोरोना
  3. वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं पुतिन

तजाकिस्तान दौरा टला

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को इस हफ्ते तजाकिस्तान का दौरा करना था, जोकि अब नहीं होगा. आइसोलेशन के दौरान पुतिन इस सप्ताह दुशांबे में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन (CSTO) और शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के कार्यक्रमों में भाग लेंगे. राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने कहा कि पुतिन ने कोविड-19 की जांच कराई लेकिन संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई.

वैक्सीन ले चुके हैं पुतिन

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन Covid-19 रोधी टीके स्पूतनिक-वी की दोनों खुराकें ले चुके हैं. उन्होंने दूसरी खुराक अप्रैल में ली थी. ‘क्रेमलिन’ के मुताबिक राष्ट्रपति बिल्कुल स्वस्थ हैं लेकिन संक्रमितों के संपर्क में आने के कारण आइसोलेशन में रहेंगे. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि पुतिन कब तक आइसोलेट रहेंगे लेकिन कहा गया कि वह इस दौरान अपना कार्य जारी रखेंगे. पुतिन किसके संपर्क में आए, इस बारे में पेसकोव ने कोई टिप्पणी नहीं की.

यह भी पढ़ें: घर बैठे अंगूठे से पता लगाइए हार्ट की सबसे खतरनाक बीमारी, देर हुई तो बचना मुश्किल

कोरोना की स्थिति

रूस में अब तक कोविड-19 के 71 लाख मामले आ चुके हैं और 1,94,249 लोगों की मौत हुई है. हाल में प्रतिमाह 17,000-18,000 के बीच मामले आए हैं और एक दिन में 800 लोगों की मौत हुई है. रूस में वर्तमान में कोवड-19 के संबंध में किसी तरह की पाबंदी नहीं है.

(INPUT: IANS)

LIVE TV

Trending news