कोकोपो: पापुआ न्यूगिनी के उलावुन ज्वालामुखी से बुधवार को राख निकलनी शुरू हुई जिससे आसमान में अंधेरा छा गया और निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया.
उलावुन दुनिया की सबसे खतरनाक ज्वालामुखियों में से एक है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिमी न्यू ब्रिटेन आपदा कार्यालय के एक अधिकारी लिओ पोरीकुरा ने एएफपी को बताया कि माउंट उलावुन ज्वालामुखी में आज सुबह सात बजे राख निकलनी शुरू हुई. रबौल ज्वालामुखी वेधशाला ने संभावित विस्फोट की पहले चरण की चेतावनी जारी की है. 


प्रत्यक्षदर्शियों ने 2,334 मीटर (7,657 फुट) शिखर से बाहर राख फैलने की सूचना दी.