जंग के बीच रूसी टैंकों पर बने Z के निशान की हो रही चर्चा, जानें क्या है इसका मतलब?
Advertisement
trendingNow11118169

जंग के बीच रूसी टैंकों पर बने Z के निशान की हो रही चर्चा, जानें क्या है इसका मतलब?

रूस-यूक्रेन जंग के बीच रूसी सैन्य वाहनों पर लिखा 'Z' चर्चा का विषय बन गया है. रूस की तरफ से इस बारे में भले ही कुछ न बताया गया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर इसके अलग-अलग मतलब निकाले जा रहे हैं.

फोटो: रॉयटर्स

कीव: यूक्रेन (Ukraine) में कहर बरपा रही रूसी सेना (Russian Troops) के वाहनों पर बना 'Z' का निशान चर्चा (Z Symbol on Russian Military Vehicles) का विषय बना हुआ है. हालांकि, सभी सैन्य वाहनों पर एक जैसा Z नहीं है. कुछ पर Z सीधा लिखा है और कुछ पर इसे एक त्र‍िकोण में लिखा गया है. सोशल मीडिया पर इसके अलग-अलग मतलब निकाले जा रहे हैं. हालांकि, अब तक रूस की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.

  1. यूक्रेन में मौजूद रूसी वाहनों पर लिखा है जेड
  2. सोशल मीडिया पर निकाले जा रहे अलग-अलग अर्थ
  3. यूक्रेन पर अब भी हमले कर रही है रूसी सेना

अलग-अलग मतलब

रूस का समर्थन करने वालों (Russian Supporters) के बीच Z का ये निशान बेहद लोकप्रिय हो गया है. वो Z छपी टी-शर्ट पहन रहे हैं, अपने वाहनों पर इसका स्टिकर लगा रहे हैं. रिसर्च ग्रुप 'द विल्सन सेंटर' से जुड़े कामिल गालेव  का कहना है कि कुछ लोग Z का अर्थ ज़ा पोबेडी (जीत के लिए) बता रहे हैं, जबकि कुछ इसकी Zapad यानी वेस्ट के रूप में व्याख्या कर रहे हैं. हालांकि, अन्य जानकारों का मानना है कि रूसी सेना के वाहनों पर Z इसलिए प्रिंट किया गया है, ताकि युद्ध के मैदान में सैनिकों से अपने वाहनों को पहचानने में कोई चूक न हो.

ये भी पढ़ें -यूक्रेन से जंग के बीच रूस को हो रहा भारी नुकसान, इकोनॉमी का हो गया ऐसा हाल

क्रीमिया में भी नजर आया था ‘Z’ 

पिछले महीने, डिफेंस थिंक टैंक RUSI के पूर्व निदेशक प्रोफेसर माइकल क्लार्क ने स्काई न्यूज को बताया कि था ये प्रतीक किसी यूनिट या वाहनों की लोकेशन के बारे में बताते हैं. 'Z'को पहली बार 22 फरवरी को डोनेट्स्क क्षेत्र में प्रवेश करने वाले रूसी वाहनों पर देखा गया था. कई ट्वीट में यह भी दावा किया गया है कि इसका मतलब  Infantries से है. वहीं, 'इंडिपेंडेंट' के अनुसार, जब रूस ने क्रीमिया पर कब्जा किया था तब भी उसके सैन्य वाहनों पर Z का निशान दिखाई दिया था.

रोसवार्दिया ट्रूप्स को दर्शाता है निशान!

'टेलीग्राफ' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह के निशान का प्रयोग रोसवार्दिया ट्रूप्स (Rosgvardia Troops) के लिए किया जाता है. रोसवार्दिया ट्रूप्स का मतलब है रश‍ियन नेशनल गार्ड से है. यह सेना के जवानों से अलग हैं. रोसवार्दिया ट्रूप्स की हर कार्रवाई की जानकारी सीधे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को होती है. रोसवार्दिया ट्रूप्स को कहीं भी कब्‍जा और घुसपैठ करने का प्रशिक्षण भी मिला होता है.

‘यह एक तरह का रेड फ्लैग है’

वहीं, रूसी डिफेंस पॉलिसी की पढ़ाई कर रहे स्‍टूडेंट रॉब ली ने भी इस बारे में ट्वीट किया है. उनका कहना है कि यह एक तरह का रेड फ्लैग होता है. यह निशान उन वाहनों पर लगाया जाता है जिनमें कैदियों को ले जाया जाता है. आमतौर पर बेल्गोरॉड इलाके में ऐसी गाड़ियों पर Z का निशान दिखता है.

 

Trending news