Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) का खौफ बढ़ता जा रहा है. दुनिया के कई देशों में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में भी अब तक ओमिक्रॉन के कई केस आ चुके हैं. ऐसे में यह बहस शुरू हो गई है क्या दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिले इस वेरिएंट पर वैक्सीन कारगर है? विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मुख्य वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन (Dr Soumya Swaminathan) ने इसका जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि टीके अभी भी प्रभावी साबित हो रहे हैं.
WHO वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन (Dr Soumya Swaminathan) के अनुसार, भले ही कई देशों में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन इसकी गंभीरता नए स्तर तक नहीं पहुंची है. उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ‘जैसा कि अपेक्षित था, टी सेल की इम्यूनिटी Omicron के खिलाफ बेहतर है. यह हमें गंभीर बीमारी से बचाएगा. इसलिए कृपया टीका लगवाएं’. बता दें कि कोरोना के बढ़ते खतरे के बावजूद अभी भी बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है.
As expected, T cell immunity holding up better against #Omicron. This will protect us against severe disease. Please get vaccinated if you haven't! https://t.co/PK2gmVHIGG
— Soumya Swaminathan (@doctorsoumya) December 29, 2021
ये भी पढ़ें -कोरोना की सुनामी में डूबा France, हर 1 सेकंड में 2 लोग हो रहे पॉजिटिव
स्वामीनाथन ने कहा कि वैक्सीन की प्रभावशीलता दो टीकों के बीच थोड़ी भिन्न होती है, हालांकि डब्ल्यूएचओ के सभी आपातकालीन लिस्टेड सूची के अधिकतर टीकों में सुरक्षा की उच्च दर होती है और टीका कम से कम डेल्टा वेरिएंट जैसी गंभीर बीमारी में मृत्यु से बचाता है. उन्होंने कहा कि बायोलॉजिकल फैक्टर (Biological Factors) भी एक टीके की प्रभावशीलता तय करते हैं. इनमें उम्र और बीमारियां शामिल हैं.
चीफ साइंटिस्ट ने कहा कि आज दुनिया भर में संक्रमण की जो संख्या हम देख रहे हैं, वो बहुत अधिक है. क्योंकि ये संक्रमण टीकाकरण और बिना टीकाकरण वाले दोनों लोगों में हो रहे हैं. हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि टीके अभी भी सुरक्षात्मक साबित हो रहे हैं. क्योंकि कई देशों में बीमारी की गंभीरता नए स्तर तक नहीं बढ़ी है. गौरतलब है कि डेल्टा के बाद ओमिक्रॉन एक बड़े खतरे के रूप में सामने आ रहा है. हालांकि, कई एक्सपर्ट्स कह चुके हैं कि ओमिक्रॉन के पुराने वेरिएंट डेल्टा जितना जानलेवा होने की संभावना बेहद कम है.
इनपुट: ANI