हमलावर के पिता ने बताया कि मुथ की 14 महीने पहले शादी हुई थी और उसकी पत्नी ने पांच मई को अपनी पहली संतान को जन्म दिया है.
Trending Photos
कोलंबो: श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर आत्मघाती हमला करने वालों में से एक की पत्नी ने घातक हमले के दो सप्ताह बाद अपनी पहली संतान को जन्म दिया था. कोलंबो मजिस्ट्रेट अदालत को यह जानकारी दी गई. ईस्टर के दिन गिरजाघरों और होटलों को निशाना बनाकर किए गए हमलों में 250 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.
कानून में स्नातक 22 वर्षीय अलाउद्दीन अहमद मुथ नौ आत्मघाती हमलावरों में एक था. मंगलवार को सुनवाई के दौरान मुथ के 59 वर्षीय पिता अहमद लेबे अलाउद्दीन ने चीफ मजिस्ट्रेट जयरत्ने को बताया कि हमलावर उसका चौथा बच्चा था.
वह आगे की पढ़ाई के लिए ‘कोलंबो लॉ कॉलेज’ में दाखिला लेने वाला था. उन्होंने न्यायाधीश को बताया कि मुथ की 14 महीने पहले शादी हुई थी और उसकी पत्नी ने पांच मई को अपनी पहली संतान को जन्म दिया है. उन्होंने बताया कि उनके बेटे को उन्होंने आखिरी बार 14 अप्रैल को देखा था.