बॉडी में हैं 2 प्राइवेट पार्ट, पता चलने के बाद ऐसे बदली जिंदगी!
Advertisement
trendingNow11073348

बॉडी में हैं 2 प्राइवेट पार्ट, पता चलने के बाद ऐसे बदली जिंदगी!

Woman With Two Private Parts: महिला ने बताया कि पहले वो इस बात से शर्माती थी कि उसके शरीर में दो प्राइवेट पार्ट हैं लेकिन बाद में उसने इसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर खुलासा किया.

Evelyn Miller@instagram.

कैनबरा: एडल्ट स्टार Evelyn Miller ने खुलासा किया है कि उसके शरीर में दो प्राइवेट पार्ट (Private Parts), दो गर्भाशय (Uteruses) और दो गर्भ (Wombs) हैं. Evelyn Miller ने बताया कि शरीर में दो प्राइवेट पार्ट होने से वो परेशान नहीं है बल्कि उसने इसमें भी पॉजिटिविटी ढूंढ ली है.

  1. दो प्राइवेट पार्ट होने से नहीं हूं दुखी- महिला
  2. प्रोफेशनल लाइफ भी हुई अच्छी
  3. रखना पड़ता है खुद का ज्यादा ध्यान

कब चला पता?

डेली स्टार में छपी में एक रिपोर्ट के मुताबिक, Evelyn Miller की उम्र 31 साल है. वो ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्वीन्सलैंड में रहती हैं. Evelyn Miller ने बताया कि जब वो 20 साल की थीं तब उन्हें अपने शरीर में दो प्राइवेट पार्ट होने के बारे में पता चला.

ये भी पढ़ें- इस महिला के भी एक नहीं दो हैं प्राइवेट पार्ट, खबर पढ़कर आप भी रहे जाएंगे Shocked

जब महिला ने किया खुलासा

Evelyn Miller ने बताया कि पहले वो इस बात से शर्माती थीं कि उनके शरीर में दो प्राइवेट पार्ट हैं. लेकिन फिर बाद में उन्होंने फैसला किया कि वो इसके बारे में सबको बताएंगी. एक दिन उन्होंने इसके बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिख दिया.

ये भी पढ़ें- एक्स मिस यूनिवर्स ने बिना अंडरगार्मेंट के पहनी अजीब ड्रेस, लोग बोले- 'कुछ तो शर्म करो'

कैसे बदल गई महिला की जिंदगी?

एडल्ट स्टार Evelyn Miller ने कहा कि शरीर में दो प्राइवेट पार्ट होना एक तरह से उनके लिए फायदेमंद है. दो प्राइवेट पार्ट होने से उनको ये फायदा है कि वो वेबसाइट के लिए एडल्ट कंटेट भी बना रही हैं और उनकी पर्सनल लाइफ भी अच्छी चल रही है. इसकी वजह से उनकी निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ में कभी टकराव जैसी स्थिति नहीं बनती है.

ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन के सामने महिला को दिया धक्‍का, फिर बोला- ‘मैं हूं गॉड’

Evelyn Miller ने बताया कि उन्होंने पिछले साल जून में एक बच्चे को जन्म दिया था और अब वो फिर से प्रेग्नेंट हैं. उन्हें प्रेग्नेंट हुए 13 हफ्ते हो चुके हैं. इस बार बच्चा उनके दाएं वाले गर्भ में है. प्रेग्नेंसी के दौरान वो अपना और बच्चे का बहुत ख्याल रखती हैं. आजकल वो दूसरी बार प्रेग्‍नेंट होने के कारण चर्चा में हैं और इस बात को सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.

Trending news