कोफी अन्नान के निधन पर दुनियाभर के नेताओं ने जताया दुख
Advertisement
trendingNow1435354

कोफी अन्नान के निधन पर दुनियाभर के नेताओं ने जताया दुख

संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव एवं नोबेल पुरस्कार विजेता कोफी अन्नान के निधन पर आज विश्वभर के नेताओं ने दुख व्यक्त किया.

घाना के राष्ट्रपति नाना आकुफो आद्दो ने अन्नान के निधन पर एक सप्ताह के शोक की घोषणा की.(फाइल फोटो)

जिनेवा: संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव एवं नोबेल पुरस्कार विजेता कोफी अन्नान के निधन पर आज विश्वभर के नेताओं ने दुख व्यक्त किया. विश्व निकाय के वर्तमान महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अन्नान के निधन पर गहरा शोक जताया और कहा कि वह पथ-प्रदर्शन करने वाली एक शक्ति थे. उन्होंने कहा, ‘‘अनेक लोगों की तरह मुझे भी यह कहने में गर्व होता है कि कोफी अन्नान एक अच्छे मित्र और अच्छे परामर्शदाता थे.’’ संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त जीद राद अल हुसैन ने कहा कि वह अन्नान के निधन से बेहद दुखी हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘कोफी अन्नान मानवता का एक सर्वश्रेष्ठ उदाहरण और मानवीय शालीनता तथा शिष्टता का प्रतिमान थे.’’ घाना के राष्ट्रपति नाना आकुफो आद्दो ने अन्नान के निधन पर एक सप्ताह के शोक की घोषणा की और कहा कि इस दौरान देश और विश्वभर में देश के राजनयिक मिशनों में ‘‘हमारे महानतम साथियों में से एक’’ के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘अन्नान ने इस पद (संयुक्त राष्ट्र महासचिव) पर आसीन होकर तथा अपने आचरण के जरिए हमारे देश को विश्व में ख्याति दिलाई.’’ दक्षिण अफ्रीका की सत्तारूढ़ अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (ए एन सी) ने कहा कि अन्नान ‘‘अफ्रीका के एक प्रसिद्ध और विशिष्ट सपूत थे.’’ ए एन सी ने एक बयान में कहा, ‘‘अन्नान दक्षिण अफ्रीका के लोगों के महान मित्र थे जिन्होंने विकासशील देशों के लोगों के पक्ष में वैश्विक एजेंडे को आकार देने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई.’’

इसने कहा, ‘‘उनके अनेक कार्यों में से एक अफ्रीका महाद्वीप में बंदूकों को खामोश कर शांति लाने का था.’’ ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि वह अन्नान के परिवार के प्रति संवदेना व्यक्त करती हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘संयुक्त राष्ट्र के एक महान नेता और सुधारक, उन्होंने विश्व को एक बेहतर स्थान बनाने में बड़ा योगदान दिया.’’

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि ‘‘आज हमने एक बड़े मानवतावादी’’ को खो दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अन्नान हमें छोड़कर चले गए, लेकिन उनकी विरासत शांति, सुरक्षा और मानवाधिकार रक्षा को मजबूत करने के लए कार्य करती रहेगी.’’ नाटो प्रमुख जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि वह अन्नान के निधन की खबर सुनकर दुखी हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘संयुक्त राष्ट्र और विश्व ने अपनी एक बड़ी हस्ती को खो दिया है.’’ यूरोपीय संघ के अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं विकास आयुक्त नेवेन मिमिका ने कहा कि अन्नान के निधन से उन्हें बहुत दुख हुआ है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत थे और उनकी बहुत याद आएगी.’’ 

इनपुट भाषा से भी 

Trending news