नई दिल्लीः Rashifal 17 May 2022: आइये जानते हैं कि आज आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला हैं. आज आपको क्या उपाय करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए. आज किस राशि के जातक को शुभ फल प्राप्त होगा और किस राशि के जातक को परेशानी हो सकती है.
मेष
आज का दिन लाभ दिलाएगा. किसी पुराने कार्य के पूर्ण होने पर उत्साह से भरे रहेंगे. कार्य व्यवसाय से मध्याह्न बाद आकस्मिक धन लाभ होगा. खर्च कम रहने से आर्थिक बचत कर पाएंगे. सरकारी कार्य में कोई बाधा उत्पन्न होगी.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय - लाल चंदन का तिलक लगाना शुभ रहेगा.
वृष
आज का दिन उतार चढ़ाव वाला रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य पारिवारिक उलझनों के चलते बीच में ही छोड़ना पड़ेगा. स्वास्थ्य को लेकर आज विशेष सतर्क रहें. धन लाभ की आशाएं जागेंगी, लेकिन अंत समय पर ढीली पड़ जाएगी. आज आप मानसिक रूप से विचिलत रहेंगे.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - मसूर का दान करना शुभ रहेगा.
मिथुन
आज का दिन लाभप्रद रहेगा. संयम बरतने से होने वाले नुकसान को रोक सकते हैं. अधिक कार्यभार के कारण थकान अनुभव करेंगे. आज वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. संबंधियों से आज मतभेद हो सकते हैं. आज किसी उधार न दें.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय - सुंदरकांड का पाठ करना शुभ रहेगा.
कर्क
आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. घरेलू मामलों पर विवाद हो सकता है. विवाद को टालने का प्रयास करें. कुछ कार्य कल पर टल सकते हैं. धैर्य से काम लें. खद समाचार प्राप्त हो सकता है.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - सलेटी
उपाय - नवग्रह मंदिर में पूजा करना शुभ रहेगा.
सिंह
आज के दिन आप अपनी बुद्धि बल से ही सफलता पा सकते हैं. नौकरी या व्यवसाय दोनों जगह श्रेष्ठ दिखाने की होड़ लगेगी. कागजी कार्यवाही के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है. परिश्रम का उचित फल मुश्किल से ही मिलेगा.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - पीला
उपाय - हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा.
कन्या
आज आपसी सहमति ना बनने के कारण विवाद बढ़ेगा. सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा. प्रॉपर्टी में किया गया निवेश लाभ दे सकता है. मध्याह्न के बाद का समय चुनौती से भरा रहेगा.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - नीला
उपाय - मंदिर में बूंदी का भोग लगाएं.
तुला
आज का दिन धन लाभ दिलाने वाला रहेगा. कार्य क्षेत्र पर किसी अनुभवी की सलाह लेंगे. किसी समाजिक समारोह में भाग लेंगे. धर्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी. नोकरीपेशा जातक आज काम के बोझ से परेशान रहेंगे. मित्र-परिजनों के साथ से मानसिक शांति मिलेगी.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
उपाय - हनुमान जी की कपूर से आरती करना शुभ रहेगा.
वृश्चिक
आज का दिन आपको मिला जुला फल देगा. अधूरे कार्य पूरे करने का प्रयास करेंगे. मध्याह्न बाद धन लाभ होने का योग है. बेकार खरीदारी से आपका बजट बिगड़ सकता है. सहकर्मियों के भरोसे ना रहें.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय - नए वस्त्र न पहनें.
धनु
मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. सेहत सामान्य रहेगी. जिम्मेदारी बढ़ने पर कार्यों को गंभीर होकर करेंगे. अधिकांश कार्य समय से पहले पूर्ण कर लेंगे. व्यवसाय के लिए आज अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी. छोटी-छोटी बातों को अनदेखा करना ही बेहतर रहेगा.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करने शुभ रहेगा.
मकर
आज प्रत्येक कार्य में विघ्न आ सकते हैं. पूर्व में बनाईं योजनाएं आज किसी कारण अधूरी रह सकती है. व्यवहार को संतुलित बनाए रखें. वाणी अथवा व्यवहार से किसी को ठेस ना पहुंचे, इसका ध्यान रखें. आज किसी अन्य के काम हाथ में ना लें.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सफेद
उपाय - शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें.
कुंभ
आज आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे. सेहत आज सामान्य रहेगी. कार्य व्यवसाय को लेकर आज थोड़े लापरवाह रहेंगे. मध्याह्न बाद स्वभाव में गंभीरता आ जायेगी. घर में वातावरण शांत रहेगा. मित्रो के व्यवहार से आप आहत हो सकते हैं.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय - घर में कपूर जलाना शुभ रहेगा.
मीन
आज के दिन आप अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति कर सकेंगे. व्यापार में विस्तार करने की योजना अधूरी रह सकती है. जल्दबाजी में गलत जगह निवेश करने से नुकसान उठाना पड़ सकता है. आज आप कानूनी मामलों में सावधानी से कार्य करें.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
उपाय - गणपति को दुर्वा अर्पित करें.
यह भी पढ़िएः Home Remedy: गर्मी में भी होती है सर्दी-खांसी, मौसम बदलने पर बिगड़ती है तबीयत तो इस घरेलू उपाय से मिलेगी राहत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.