Budh Dosh Upay बुधवार का दिन भगवान गणेश और भगवान बुद्ध को समर्पित है. बुध ग्रह को ज्ञान और धैर्य का देवता माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान बुद्ध की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में ज्ञान और विवेक आता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध मजबूत स्थिति में है, तो उसे धन, प्रसिद्धि और लोकप्रियता प्राप्त होती है.
वहीं अगर बुध कमजोर हो, तो जातक सिर दर्द, त्वचा और गर्दन की समस्या से परेशान रहता है. जिन लोगों की कुंडली में बुध कमजोर स्थिति में है उन्हें भगवान बुध को प्रसन्न करने के लिए प्रत्येक बुधवार को बुध ग्रह शांति मंत्र का जाप करना चाहिए.
बुधवार को करें ये उपाय
- हिंदू धर्म में गाय को बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि गाय में कई देवी-देवताओं का वास होता है. इसलिए प्रत्येक बुधवार को गाय की पूजा करने और उसे ताजी घास खिलाने से बुध दोष से मुक्ति मिलती है.
- अगर आप कुंडली से बुध दोष को दूर करना चाहते हैं, तो शांत स्वभाव रखें और रिश्तेदारों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए.
- यदि आपका बुध दोष प्रबल है, तो नाक छिदवाना शुभ माना जाता है. बुध देव के विशेष मंत्र का करें जप
- मान्यता है कि घर की पूर्व दिशा में लाल झंडा लगाने से बुध दोष दूर होता है.
- हुधवार के दिन बुध देव के बीज मंत्र ऊं ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: का जप करने से कुंडली में समस्त बुध दोष दूर होता है.
- भगवान गणेश को बुध ग्रह का कारक देवता माना जाता है. बुधवार के दिन गणेश जी को लड्डू और दूर्वा चढ़ाने से बुध दोष दूर होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िए- Monday Remedy: सोमवार को जरूर करें इस लाभदायक मंत्र का जाप, घर की आर्थिक तंगी होगी दूर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.