नई दिल्लीः वैशाख शुक्ल पूर्णिमा को देश में उपछाया चंद्रग्रहण लग रहा है. इस ग्रहण में सूतक काल नहीं होता, साथ ही शास्त्रों में इसे पूरी तरह ग्रहण भी नहीं माना जाता है. फिर भी ग्रहों की चाल बदलने से इसका असर हमारी राशियों पर तो पड़ता ही है,
जिसके कारण शुभ-अशुभ फल प्राप्त होते हैं. कोरोना के संकट काल में लग रहा यह उपछाया ग्रहण हमारी राशि पर कैसे डालेंगा असर, जानिए-
मेष राशिः यह ग्रहण थोड़ा बहुत फलदायक सिद्ध होगा. राशि के अष्टम भाव में ग्रहण के कारण पराक्रम में वृद्धि होगी. महामारी का प्रभाव आपको कष्ट दे सकता है, या परिवार पर असर डाल सकता है. यात्रा पर भी जाने की जरूरत पड़ सकती है. लेकिन मौजूदा स्थिति को देखकर ही फैसला करें. शुभ फल के लिए ग्रहण के दौरान घर में चमेली के तेल का एक दीपक जलाएं.
वृषभ राशि: ग्रहण के प्रभाव से धन हानि के योग बनेंगे. वाणी पर भी अधिक नियंत्रण रखने की जरूरत होगी. शादीशुदा लोगों को ससुराल पक्ष के साथ संबंधों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. आशंका अधिक है कि आपका ससुराल पक्ष के किसी सदस्य से विवाद हो.
उपाय है कि एक थाली में केसर का स्वस्तिक या ऊँ बनाकर, ग्रहण के दौरान महालक्ष्मी जी की पूजा करें.
मिथुन राशिः चंद्र ग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव मिथुन राशि पर ही पड़ने वाला है. ग्रहण के दौरान, किसी प्रकार के मानसिक कष्टों से दो-चार होना पड़े. परिवार में किसी का स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है. घर के सदस्य से झगड़ा भी होने के योग बनेंगे. जीवनसाथी से भी झगड़ा या विवाद होने की आशंका अधिक है.
ग्रहण के दौरान पूजा स्थल पर एक घी का दीपक जलाकर, कमलगट्टे की माला से इस मंत्र की ग्यारह माला जप करें:-
सिद्धि बुद्धि प्रदे देवी भक्ति मुक्ति प्रदायनी!
मंत्र मुर्ते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते!!
कर्क राशिः कर्क राशि के लिए ग्रहण प्रभावशाली रहेगा. चंद्र ग्रहण का आपके पंचम भाव में लगना, आपके ख़र्चे बढ़ाएगा. प्रेम संबंधों में भी कुछ परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है.
अचानक किसी यात्रा पर जाना पड़ेगा जिसमें कष्ट की भी आशंका है. शिवजी की पूजा करें और ग्रहण काल के बाद गरीबों व जरूरतमंदों में चावल का दान करें.
सिंह राशिः सिंह राशि के चतुर्थ भाव में ग्रहण लगेगा. आय में इजाफा होगा. परिवार के किसी सदस्य से कोई उपहार भी मिल सकता है. प्रेम संबंधों के लिए ग्रहणकाल की अवधि थोड़ी प्रतिकूल रहने वाली है. आशंका है कि आपका प्रेमी से किसी कारणवश झगड़ा हो सकता है. ग्रहणकाल के समय सफेद वस्त्र धारण करें.
कन्या राशिः चंद्रग्रहण का असर, मिलाजुला रहेगा. कार्यक्षेत्र पर आपके अधिकारियों से सामंजस्य बना रहेगा. परिवार में कुछ तालमेल बिगड़ सकता है. ग्रहणकाल के दौरान अपने स्वास्थ्य के प्रति, अधिक सावधानी रखने की जरूरत होगी. अपनी वाणी पर नियंत्रण भी जरूर रखें. बड़े-बुजुर्गों की सेवा करें और उनका आर्शीवाद लें.
तुला राशिः तुला राशि वालों के लिए यह ग्रहण द्वितीय भाव में लग रहा है. आपके कुछ काम बिगड़ सकते हैं. परिवार के लोगों के साथ व्यर्थ के वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा. अन्यथा आपका उनके साथ कोई बड़ा मतभेद संभव है. साथ ही बेवजह के खर्च पर भी रोक लगाएं. मां भगवती को हलवे का भोग लगाएं.
वृश्चिक राशिः वृश्चिक राशि के लोगों के लिए ग्रहण खास है क्योंकि यह इसी राशि में लगेगा. ऐसे में किसी दुर्घटना की आशंका बन रही है. आपको विशेष सावधान रहने की जरूरत है. कुछ धन हानि भी संभव है साथ ही परिवार की ओर भी, विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी. ग्रहण के पश्चात रक्त दान करें तो लाभ होगा.
धनु राशिः धनु राशि के लोगों के लिए यह ग्रहण द्वादश भाव में लगेगा. पारिवारिक जीवन पर सबसे अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी. अगर आप कारोबारी हैं तो, आपका अपने बिज़नेस साझेदार से भी विवाद हो सकता है. हरी वस्तु का अधिक प्रयोग करें.
मकर राशिः मकर राशि के लिए ग्रहण अच्छे परिणाम ला रहा है. शत्रुओं से निजात मिलेगी, आपके विरोधी भी परास्त हो जाएंगे. लेकिन आपको अपनी सेहत की ओर ध्यान देना होगा.
खासतौर से जल जनित रोगों को लेकर अधिक सतर्क रहें. हनुमान जी के सिंदूर का टीका, अपने माथे पर लगाएं.
कुंभ राशिः कुंभ राशि के लोगों के लिए भी ग्रहण शुभ फलदायक रहेगा. संतान को पढ़ाई में सफलता मिलेगी. प्रेम संबंधों के लिए भी समय ठीक रहेगा. हालांकि परिवार में किसी सदस्य का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, इसलिए उनकी ओर आपको अधिक ध्यान देने की ज़रूरत होगी. ग्रहण के दौरान मां कात्यायनी की पूजा करें.
यह भी पढ़िएः कैसे गुरुभक्त आरुणि बन गए ब्रह्मर्षि उद्दालक, जानिए महाभारत की यह रोचक कथा
मीन राशिः मीन राशि के लोगों के लिए, ये चंद्रग्रहण राशि के नवम भाव में लगेगा. इससे मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगें. एक तरफ स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ रहेगा, तो वहीं दूसरी तरफ किसी प्रकार के धन से जुड़े लेन-देन या सौदे में सफलता मिलेगी. हालांकि आपको भूमि या भवन बेचते समय अधिक ध्यान रखना होगा. अपने भाग्य पर अधिक निर्भर न रहें, अपने ईष्ट देव की पूजा ग्रहणकाल के दौरान जरूर करें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.