Daily Horoscope: मिथुन-मकर को मिलेगा लाभ, जानिए मेष, कर्क, कन्या, तुला, धनु, कुंभ और मीन का हाल

Daily Horoscope: शुक्र अस्त होने के कारण सिंह राशि के जातकों के प्रतिद्वंद्वी प्रबल रहेंगे और परेशान करेंगे. पैरों का भी दर्द परेशान कर सकता है, लेकिन धन और साहस आपका साथ देते रहेंगे. आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे, लेकिन यात्रा में सावधानी बरतने की जरूरत है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 14, 2022, 07:32 AM IST
  • मेषः धार्मिक आस्था संकटों को दूर करेगी
  • धनुः स्वास्थ्य परेशानी उत्पन्न कर सकता है
Daily Horoscope: मिथुन-मकर को मिलेगा लाभ, जानिए मेष, कर्क, कन्या, तुला, धनु, कुंभ और मीन का हाल

नई दिल्ली: Daily Horoscope: शुक्र अस्त होने के कारण सिंह राशि के जातकों के प्रतिद्वंद्वी प्रबल रहेंगे और परेशान करेंगे. पैरों का भी दर्द परेशान कर सकता है, लेकिन धन और साहस आपका साथ देते रहेंगे. आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे, लेकिन यात्रा में सावधानी बरतने की जरूरत है.

मेष
धार्मिक आस्था संकटों को दूर करेगी. धन आएगा, लेकिन साथ में बेचैनी लाएगा. आज आपका पराक्रम अद्भुत होगा. आप अपने साहस और हिम्मत से आज आसमान के तारे तोड़ सकते हैं. मन गलत तरफ जा सकता है. आज साफ बोलने से नुकसान होगा.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग - मैरून
उपाय – शिवजी को जल अर्पित करें.

वृष
उधार बढ़ने के योग दिख रहे हैं. आज बड़ी सोच के साथ काम करने की आवश्यकता है. प्रैक्टिकल अप्रोच बहुत जरूरी है, लेकिन आपके कारण घर वालों को परेशानी हो सकती है. आज कोई कठोर निर्णय लेना पड़ सकता है.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग - सफेद
उपाय - शिवलिंग पर धतूरा और पीला कनेर अर्पित करें.

मिथुन
आज नाप-तौल कर बोले आपके शब्द कोई मुसीबत पैदा कर सकते हैं. व्यसन का शिकार होने से बचें. सूर्य अस्त के साथ-साथ मन की प्रसन्नता का भी उदय होगा. राज्य से लाभ अवश्य मिलेगा. व्यर्थ की बातों में समय बर्बाद न करें.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- पीला
उपाय – मां दुर्गा को गुड़हल का पुष्प अर्पित करें.

कर्क
आज परोपकार के कार्य में समय व्यतीत होने के योग दिखते हैं. आज परोपकार के कार्य, भाग्य जगाने में भी सहयोग करेंगे. सरकारी क्षेत्र में संबंधित कार्य बनने के योग दिखाई देते हैं, लेकिन नियमों का पालन अवश्य करें. आपकी अधीरता से परेशानी खड़ी हो सकती है.
शुभ अंक- 5
शुभ रंग - फिरोजी
उपाय - गाय को रोटी और गुड़ खिलायें.

सिंह
शुक्र अस्त होने के कारण प्रतिद्वंद्वी प्रबल रहेंगे और परेशान करेंगे. पैरों का भी दर्द परेशान कर सकता है, लेकिन धन और साहस आपका साथ देते रहेंगे. आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे, लेकिन यात्रा में सावधानी बरतने की जरूरत है.
शुभ अंक- 7
शुभ रंग - क्रीम
उपाय - आज आईने में अपना चेहरा देखकर बाहर निकलें.

कन्या
आज दिनभर भागदौड़ और मेहनत ज्यादा रहेगी. बैंक-बैलेंस बढ़ने के योग हैं, लेकिन आकस्मिक घटना परेशानी खड़ी कर सकती है. विचारों को शांत रखने का प्रयास करें. आज आपकी अकड़ काम बिगाड़ सकती है.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय – शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें.

तुला
अकस्मात पैसा आ सकता है, लेकिन आज धोखा होने का योग है. आज खास मित्र भी धोखा दे सकते हैं. वाहन सुख प्राप्त होने का योग है. किसी दोस्त के कारण या बाहरी व्यक्ति के कारण परेशानियों से निजात मिलेगी.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग - नीला
उपाय – शिव पर बिल्व पत्र अर्पित करें.

वृश्चिक
आज खर्च बढ़ने का योग है. आज आपके सहयोगी आपसे परेशान होंगे. कटु और कठोर, वाणी आज बनते काम बिगाड़ सकती है. नए सौदे करने के लिए दिन अच्छा है.
शुभ अंक- 4
शुभ रंग – सफेद
उपाय – दूध का दान करना शुभ रहेगा.

धनु
स्वास्थ्य परेशानी उत्पन्न कर सकता है. हर चीज में दुविधा रहेगी. कार्यों में विलंब के कारण शाम को पछताना पड़ सकता है. आज योजनाएं अच्छी बनेंगी, लेकिन आलस्य के कारण कार्य पूर्ण होने में विघ्न होगा.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय – चावल का दान करना शुभ रहेगा.

मकर
शाम से पहले धन लाभ का योग है. देर शाम शत्रु भी पराभव को प्राप्त होंगे. आज आपके क्रोध के कारण बनते सौदे बिगड़ सकते हैं. सामाजिक सम्मान प्राप्त होने के योग दिखाई देते हैं. मां-बाप के आशीर्वाद से बिगड़े काम बन सकते हैं.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग – क्रीम
उपाय - सफेद मिश्रित अनाज का दान करना शुभ रहेगा.

कुंभ
सहयोग का पूरा लाभ उठाने का प्रयास करें. कार्य सफल होने का योग है. आज आपके दोस्त परेशान कर सकते हैं. खर्च बढ़ने का योग है. उधारी परेशान कर सकती है.
शुभ अंक- 5
शुभ रंग - फिरोजी
उपाय – जरूरतमंद रोगियों की सहायता करें.

मीन
आज कोई कार्य पूरा हो सकता है. आज सकारात्मक सोच जरूरी है. आज जुबान देने से नुकसान होगा. शायद आप जो कह रहे हैं, उसे पूरा न कर पाएं. यात्राएं लाभ करा सकती हैं. परिवार वालों को साथ लेकर चलना जरूरी है.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग - पीला
उपाय – गर्म वस्त्रों का दान करें.

यह भी पढ़िए-  Dream Science: सपने में कोयल दिखने का क्या है संकेत, जानिए आके लिए शुभ होगा आ अशुभ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़