Ganga Dussehra 2023 Wishes: गंगा दशहरा के मौके पर अपने करीबियों को ऐसे करें विश, जानें बेस्ट तरीके

Ganga Dussehra 2023 Wishes: हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दस दिव्य योगों में एक मां गंगा का धरती पर आगमन हुआ था. इसके बाद से हर बार साल की इस तिथि को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है. इस साल यानी 2023 में यह तिथि 30 मई को पड़ी है. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : May 30, 2023, 10:55 AM IST
  • गंगा दशहरा पर अपने सगे-संबंधियों को भेजें ये मैसेज
  • काफी पवित्र है गंगा दशहरा
Ganga Dussehra 2023 Wishes: गंगा दशहरा के मौके पर अपने करीबियों को ऐसे करें विश, जानें बेस्ट तरीके

नई दिल्लीः Ganga Dussehra 2023 Wishes: हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दस दिव्य योगों में एक मां गंगा का धरती पर आगमन हुआ था. इसके बाद से हर बार साल की इस तिथि को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है. इस साल यानी 2023 में यह तिथि 30 मई को पड़ी है. 

काफी पवित्र है गंगा दशहरा 
इस दिन को सनातन संस्कृति में काफी पवित्र माना गया है. मान्यता है कि इस दिन गंगा की पानी में स्नान करने से मानव जीवन के सभी पापों का नाश हो जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस मौके पर हम अपने सगे-संबंधियों को किस तरह से शुभकामनाएं भेज सकते हैं और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना कर सकते हैं. 

गंगा दशहरा पर अपने सगे-संबंधियों को भेजें ये मैसेज

गंगा दशहरा 2023 की शुभकामनाएं
हर हर गंगे, गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
गंगा दशहरा के इस पावन पर्व पर आप
और आपके परिवार पर गंगा मैया की असीम कृपा बनी रहे
गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!

समस्त पापों को धोने वाली
पतित पावनी माँ गंगा का
आशीर्वाद आप पर सदैव बनी रही.
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं
हर हर गंगे…
माँ गंगा को शत शत नमन
शिव की जटाओं से निकली गंगा धारा,
जिसने पापों से तार दिया जग सारा.
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं.

बचाकर रखना गंगा को,
जरूरत कल भी बहुत होगी,
यकीनन आने वाली पीढ़ी,
इतनी पाक भी नहीं होगी
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं
मां गंगा की आप सब पर कृपा बनी रहें
गंगा दशहरा 2023 की शुभकामनाएं. 

मैं पतित पावनी गंगा,
रखो तुम मेरा मान,
छोड़कर गुणगान मेरा,
चलाओ स्वच्छता अभियान
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं
हर दिन आपके जीवन में लाए,
सुख-शांति और समाधान,
पापनाशिनी गंगा मैया को,
श्रद्धापूर्वक तहे दिल से प्रणाम…
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं 2023.

ऐ गंगा, तेरे गंगाजल से हो जाते हैं लोग पवित्र,
पर क्यों नहीं होते इससे लोगों के मन पवित्र,
अगर मिट जाए लोगों के मन से ईर्ष्या की मैल,
तो बन जाएगा इस देश में एक प्रेम का महल,
गंगा दशहरा 2023 की शुभकामनाएं
आप सभी पर गंगा मैया की असीम कृपा बनी रहे.
गंगा दशहरा 2023 की शुभकामनाएं. 

ये भी पढे़ंः Ganga Dussehra 2023 Vishesh: गंगा दशहरा पर करें ये विशेष काम, कामयाबी चूमेगी आपके पांव

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़