Ganga Saptami 2022: आज गंगा सप्तमी पर जानिए शुभ मुहूर्त और उपाय

Ganga Saptami 2022: आज गंगा सप्तमी है. कहा जाता है कि इस दिन मां गंगा का पुनर्जन्म हुआ. मान्यता है कि मां गंगा पृथ्वी पर पहली बार गंगा दशहरा को अवतरित हुईं. लेकिन, जाहनू नामक ऋषि ने गंगा का पूरा जल पी लिया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 7, 2022, 09:15 PM IST
  • जानिए आज का पंचांग
  • जानिए आज का राहु काल
Ganga Saptami 2022: आज गंगा सप्तमी पर जानिए शुभ मुहूर्त और उपाय

नई दिल्लीः Ganga Saptami 2022: आज गंगा सप्तमी है. कहा जाता है कि इस दिन मां गंगा का पुनर्जन्म हुआ. मान्यता है कि मां गंगा पृथ्वी पर पहली बार गंगा दशहरा को अवतरित हुईं. लेकिन, जाहनू नामक ऋषि ने गंगा का पूरा जल पी लिया. 

देवताओं और राजा भागीरथ के याचना करने पर उन्होंने गंगा सप्तमी के दिन गंगा के जल को मुक्त किया. तभी से इस दिन को मां गंगा के पुनर्वतरण और जाहनु सप्तमी के नाम से जाना जाता है. ऋषि जाहनु के मुख से पुनर्जन्म लेने के कारण मां गंगा का एक नाम 'जाह्नवी' भी पड़ा. 

आज का पंचांग
तिथि - 8 मई 2022
बैशाख - शुक्ल पक्ष, सप्तमी तिथि, रविवार
नक्षत्र- पुष्य नक्षत्र 
महत्वपूर्ण योग - गण्ड योग 
चन्द्रमा का कर्क राशि पर संचरण

आज का शुभ मुहूर्त - सर्वार्थ सिद्ध योग सूर्य उदय से 02.56 बजे तक
राहु काल - 05.16 बजे से 06.53 बजे तक

त्योहार - गंगा सप्तमी, जाह्नवी सप्तमी, निम्ब सप्तमी, कमल सप्तमी, शर्करा सप्तमी

गंगा में डुबकी लगाने से पापों का होता है हरण
कहा जाता है कि गंगा सप्तमी पर मोक्षदायिनी मां गंगा में डुबकी लगाने से दस पापों का हरण होता है. गंगा सप्तमी के दिन गंगा पूजन एवं स्नान से यश-सम्मान की प्राप्ति होती है. मां गंगा तीनों लोक देवलोक, मृत्युलोक और पाताल लोक को अपने पवित्र जल से तृप्त करती हैं. स्वर्ग में मां गंगा को मंदाकिनी और पाताल में भागीरथी कहते हैं.

गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
आज तांबे के लोटे में शर्करा एवं गंगा जल से सूर्य का पूजन करें. सूर्य को कमल का पुष्प अर्पित करें. नीम के पत्ते का भक्षण करें. किसी ब्राह्मण को खीर का दान करें.

यह भी पढ़िएः Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक हर राशि के लोग जानिए रविवार का राशिफल, साथ में उपाय भी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़