March Grah Gochar ग्रह-गोचर के लिहाज से मार्च का महिना बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. मार्च 2023 में आठ महत्वपूर्ण ग्रहों का गोचर होने वाला है. इन ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर पड़ने वाला है. ग्रहों के इस चाल का हमारे जीवन के कई पहलुओं पर प्रभाव पड़ता है. ग्रहों का गोचर किसी के लिए शुभ तो किसी के लिए अशुभ फल लाना वाला होता है. आइए जानते हैं इस महीने कौन से ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं.
मार्च 2023 में ग्रहों की चाल (Planetary Movements in March 2023)
शनि का कुंभ राशि में उदय (Saturn Rise in Aquarius)
6 मार्च 2023, सोमवार को रात 11 बजकर 36 मिनट पर शनि कुम्भ राशि में उदय होंगे.
शुक्र का मेष राशि में गोचर (Venus Transit In Aries)
12 मार्च 2023, रविवार को सुबह 8 बजकर 13 मिनट पर शुक्र का मेष राशि में गोचर होगा.
मंगल का मिथुन राशि में गोचर (Mars Transit In Gemini)
मंगल ग्रह 13 मार्च 2023, सोमवार को सुबह 5 बजकर 47 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करेगा.
सूर्य का मीन राशि में गोचर (Sun Transit In Pisces)
15 मार्च 2023, बुधवार को सुबह 6 बजकर 13 मिनट पर सूर्य मीन राशि में गोचर करेंगे.
बुध का मीन राशि में गोचर (Mercury Transit In Pisces)
16 मार्च 2023, गुरुवार को बुध सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे.
मीन राशि में गुरु अस्त (Jupiter Combust In Pisces)
28 मार्च 2023, सोमवार को सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर बृहस्पति ग्रह मीन राशि में गोचर करेंगे.
बुध का मेष राशि में गोचर (Mercury Transit In Aries)
31 मार्च 2023, शुक्रवार को बुध दोपहर 2 बजकर 44 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे.
बुध मेष राशि में उदय (Mercury Rise In Aries)
मार्च के अंत में यानी 31 मार्च 2023 दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजकर 44 मिनट पर बुध मेष राशि में उदय होंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िए- Vastu Tips: छाते का यह इस्तेमाल आपको बना देगा कंगाल, बचने के लिए करें ये काम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.