Nag Panchami 2024 Wishes: नाग पंचमी पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश, खास बन जाएगा ये साल

Nag Panchami ki Hardik Shubhkamnaye: भगवान शिव के भक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास हैं. आज  के त्योहार के शुभ अवसर पर नाग पंचमी से जुड़े ये संदेश आप भी भेज सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 9, 2024, 07:24 AM IST
Nag Panchami 2024 Wishes: नाग पंचमी पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश, खास बन जाएगा ये साल

नई दिल्ली, Nag Panchami 9 August 2024 Friday: सावन का पावन महिना चल रहा है. इस माह में भक्त शिव शंकर को प्रसन्न करने के लिए सच्ची श्रद्धा और निष्ठा से पूजा-पाठ कर रहे हैं. भोले-भंडारी अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. श्रावण के शुभ महीने में नाग पंचमी का भी बड़ा महत्व होता है. इस सावन में दुर्लभ संयोग के बाद 9 अगस्त यानी कि आज नाग पंचमी का शुभ पर्व है. नाग पंचमी के दिन नागों को पूजा जाता है. ऐसी भी मान्यता है कि इस दिन नाग देवता की पूजा करने से नाग दोष से मुक्ति मिल जाती है. आज के दिन आप भी अपनों को ये खूबसूरत बधाई संदेश भेज सकते हैं. 

अपनों को भेजें ये शुभ संदेश 

गले में शिव शंभू के विराजे नाग,
पृथ्वी को रखा है अपने फन पर.

ऐसे हैं हमारे शक्तिशाली देव नागराज
आपके चरणों में हमारा कोटि-कोटि प्रणाम.

महादेव का है सर्प आभूषण
श्री विष्णु का है शेषनाग सिंहासन

अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई
ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन.

इस नाग पंचमी के दिन भगवान शिव आपको सौभाग्य का आशीर्वाद दें आपके सभी सपने सच हों और हर बाधा दूर हो. नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं! नाग पंचमी 2024 की शुभकामनाएं!

नाग देवता करे आपकी रक्षा  पिलाएं दूध उन्हें मीठा मीठा हो आपके घर में धन की बरसात ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात नाग पंचमी 2024 की शुभकामनाएं!

शिव शंकर के गले में विराजे
ऐसी है नाग देवता की माया

खुशियों से भर जाता जीवन उनका
जिसने नाग देवता का मन से चाहा

Disclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़