नई दिल्लीः ग्रहों का हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है. कई बार कुंडली में उनकी स्थिति से शुभ योग बनते हैं तो वे हमें शुभ फल देते हैं, लेकिन कई बार अशुभ योग के कारण अशुभ फल बनते हैं. ग्रहों की जरा सी स्थिति परिवर्तन से हमारे जीवन में उथल-पुथल मच जाती है.
इसे ग्रहों का अशांत होना कहते हैं और यही अशांति हमारे जीवन में घर कर जाती है. ऐसे में ग्रहों को शांत करने के उपाय किए जाते हैं. ज्योतिष के अनुसार नौ ग्रह हैं और किसी भी व्यक्ति में कोई न कोई ग्रह अशांत होकर बाधा उत्पन्न करता है. कई बार एक से अधिक ग्रह भी अशांत हो सकते हैं. ग्रहों को शांत करने के महाउपाय बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
सूर्य शांत करने का महाउपाय
ऊँ घृणि: सूर्य आदित्याय नमः
ऊँ हृां हृीं सः सूर्याय नमः मंत्र का
चंदन की माला से जप करें
गुड़ खाकर हर काम की शुरुआत करें
बहते पानी में 250 ग्राम गुण प्रवाहित करें
पशु-पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करें
घर में बुजुर्गों का सम्मान करें
चंद्रमा शांत करने का महाउपाय
रुद्राक्ष की माला से 11 बार ऊँ नम: शिवाय का जप करें
सोमवार को सफेद कपड़े में मिश्री बांधकर जल में प्रवाहित करें
सोमवार को चांदी में जड़ी मोती की अंगूठी बाईं अनामिका में पहनें
शीशे की गिलास में दूध, पानी ना पिएं
हमेशा लाल रंग का रुमाल जेब में रखें
मंगल शांत करने का महाउपाय
ऊं हं हनुमते रूद्रात्मकाय हुं फट कपिभ्यो नमः मंत्र का जप करें.
हर रोज़ हनुमान चालीसा, बजरंगबाण का पाठ करें.
अष्ट धातु की अंगूठी बाएं हाथ की अनामिका में पहनें.
नीम का पौधा लगाएं.
बहन, बेटी, मौसी, बुआ और साली को मीठा खिलाएं, कपड़े दें.
तंदूर की बनी रोटी कुत्तों को खिलाएं.
बुध शांत करने का महाउपाय
ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे मंत्र का जप करेंदे.
देवी के सामने अखंड घी का दीया जलाएं
घर की पूर्व दिशा में लाल झंडा लगाएं
सोने के आभूषण पहनें, हरे रंग से बचें
खाली बर्तनों को ढककर न रखें
चौड़े पत्ते वाले पौधे घर में लगायें
गाय को हरा चारा खिलाएं
यह भी पढ़िएः Daily Panchang 9th July 2021 जानिए आज का पंचांग और पितृ अमावस्या पर तर्पण विधि
बृहस्पति शांत करने का महाउपाय
स्फटिक माला से भगवान विष्णु के मंत्र का जप करें
बहते पानी में बादाम, तेल, नारियल प्रवाहित करें
माथे पर केसर का तिलक लगायें
गुरुवार को सोने में जड़ा पुखराज दाईं तर्जनी में पहनें
जुए-सट्टे की लत न पालें, मांसाहार-मद्यपान से परहेज करें
कारोबार में भाई के साथ संबंध मधुर बनाए रखें
शुक्र शांत करने का महाउपाय
ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद
श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नमः मंत्र का जप करें
मां लक्ष्मी को कमल के फूलों की माला चढ़ाएं
मंदिर में आरती के लिए गाय का घी दान करें
आलू में हल्दी या केसर लगाकर गाय को खिलाएं
चांदी या मिटटी के बर्तन में शहद भरकर घर की छत पर दबा दें
शुक्रवार के दिन मंदिर में कांसे के बर्तन का दान करें
शनि शांत करने का महाउपाय
भगवान भैरव की आराधना करें
ऊं प्रां प्रीं प्रौं शं शनिश्चराय नम: मंत्र की 1 माला जपें
शनिदेव का सरसों के तेल से अभिषेक करें
सिर पर काला तेल लगाने से परहेज करें
शनि मंदिर में जाकर नीले फूल चढ़ाएं
कौवे को चावल खिलाएं
शनिवार को दूध, उड़द जल में प्रवाहित करें
घर की छत पर साफ-सफाई का ध्यान रखें
12 नेत्रहीन लोगों को भोजन कराएं
राहु शांत करने का महाउपाय
राहु के वैदिक मंत्र का जप करें
कया नश्चित्र आ भुवदूती सदावृधरू सखा कया शचिष्ठया वृता का जप करें
मां सरस्वती की आराधना करें
ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम मंत्र की 1 माला जप करें
तांबे के बर्तन में गुड़, गेहूं भरकर बहते जल में प्रवाहित करें
घर की दहलीज के नीचे चांदी का पत्ता लगाएं
मां सरस्वती को लगातार 6 दिन तक नीले फूल की माला चढ़ाएं
लहसुन, प्याज, मसूर के सेवन से परहेज करें
केतु शांत करने का महाउपाय
केतु के वैदिक मंत्र का जप करें
ॐ स्त्रां स्त्रीं स्त्रौं स: केतवे नम: की एक माला जप करें
भगवान गणेश की पूजा करें।
चीटियों को आटा खिलाएं
मछुआरे से खरीदकर जिंदा मछली पानी में डालें
गरीब को कंबल और छाता दान करें
किसी भी तरह के नशे से दूर रहें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.