Amity university dance video: ऐसा क्या है इस लड़की के डांस में जो मच गया बवाल? एमिटी की फ्रेशर्स पार्टी का वीडियो वायरल

Amity University dance video: यह वीडियो 8 नवंबर को एमिटी यूनिवर्सिटी में आयोजित 'मिस्टर एंड मिस फ्रेशर 2024' कार्यक्रम का है, जो वायरल हो रहा है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Nov 20, 2024, 02:31 PM IST
  • एमिटी यूनिवर्सिटी की एक छात्रा की वीडियो वायरल
  • 'मिस्टर एंड मिस फ्रेशर 2024' का वीडियो वायरल
Amity university dance video: ऐसा क्या है इस लड़की के डांस में जो मच गया बवाल? एमिटी की फ्रेशर्स पार्टी का वीडियो वायरल

Amity freshers party video: एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) की एक छात्रा को फ्रेशर्स पार्टी में डांस करते समय 'नग्नता' दिखाने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. शिवांगी कश्यप नामक महिला ने उनके प्रदर्शन का एक वीडियो X पर शेयर किया है. 30 सेकंड की क्लिप में, छात्रा को अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय अभिनीत 2004 की फिल्म खाकी के लोकप्रिय बॉलीवुड ट्रैक, 'दिल डूबा' की धुनों पर थिरकते हुए देखा जा सकता है.

महिला लाल, ओवरसाइज्ड टी-शर्ट पहनकर स्टेज पर आई थी. जैसे ही गाना बजना शुरू हुआ, लड़की ने तुरंत ऊपर पहनी हुई टी-शर्ट उतार दी, जहां बाद में लड़की ने अपनी परफॉर्मेंस चमकदार क्रॉप टॉप पहनकर पूरी की.

स्टेज पर अपनी टी-शर्ट उतारने का कृत्य कश्यप को पसंद नहीं आया, उन्होंने अपने X पोस्ट में छात्रा की आलोचना की. यह वीडियो 8 नवंबर को एमिटी यूनिवर्सिटी में हुए 'मिस्टर एंड मिस फ्रेशर 2024' कार्यक्रम का था. कश्यप ने कॉलेज पर ऐसे डांस परफॉरमेंस की अनुमति देने के लिए भी हमला किया, जिसमें उनके अनुसार 'नग्नता' थी.

कश्यप ने कैप्शन में लिखा, 'बेटी गई है इंजीनियरिंग की डिग्री लेने. ये वो लड़कियां हैं जिनके लिए हम कैंडल मार्च करते हैं. बहन जब टी-शर्ट का कोई काम नहीं था तो आई क्यों पहनकर?

लोगों के रिएक्शन
जब उनका पोस्ट इंटरनेट पर आया, तो कई यूजर्स ने कश्यप की आलोचना की. कुछ लोगों ने कहा कि महिला 'नग्नता' शब्द को हाईलाइट करके 'कूल' होने का दिखावा कर रही है. उनमें से एक ने सुझाव दिया, 'दूसरों की पसंद और कार्यों का सम्मान करना, सभी के लिए समझ और समानता को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण है.'

एक व्यक्ति ने शिवांगी कश्यप को निशाने पर लेते हुए कहा, 'सुश्री कश्यप और टिप्पणी अनुभाग में उन सभी तथाकथित रक्षकों के लिए! मुझे नहीं पता कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं, लेकिन जब आप सार्वजनिक रूप से कुछ कहते हैं, खासकर एक लड़की के बारे में उसकी तस्वीर के साथ और अपने निजी एजेंडे का प्रचार करते हुए, तो यह उचित नहीं है.'

ये भी पढ़ें- Maharashtra Assembly polls: महाराष्ट्र में शुरुआती मतदान प्रतिशत कम, पुणे में वोटिंग बढ़ाने के लिए वोटर्स को मिल रहा फ्री खाना-पीना

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़