Masik Durga Ashtami December 2022 आज साल 2022 की आखिरी मासिक दुर्गा अष्टमी है. इस दिन भक्त देवी दुर्गा की पूजा करते हैं और दिन भर उपवास रखते हैं. ऐसा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत हर महीने शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है.आज यानी 30 दिसंबर को मासिक दुर्गा अष्टमी मनाई जा रही है.
मासिक दुर्गाष्टमी शुभ मूहुर्त
मासिक दुर्गाष्टमी तिथि: पौष, शुक्ल अष्टमी
प्रारंभ: शाम 07:217, 29 दिसंबर, 2022
समाप्त: शाम 06:33, 30 दिसंबर, 2022
दुर्गाष्टमी पूजा विधि
मासिक दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा का पूजन किया जाता है और व्रत रखा जाता है.
इस दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद मंदिर की सफाई करें.
मंदिर को गंगाजल से स्वच्छ करें.
इसके बाद लकड़ी की चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर उस पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करें.
मां को सिंदूर, अक्षत और लाल पुष्प अर्पित करें.
इसके बाद घी का दीपक जलाएं.
मां दुर्गा की आरती करें और दुर्गा चालीसा का भी पाठ करें.
इस मंत्र का करें जाप
इस दिन 'या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थितः। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥' मंत्र का जाप करना चाहिए. ऐसे करने से उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िए- Hast Rekhs: ऐसी उंगलियों वाले लोग होते हैं भाग्यशाली, कम उम्र में ही मिल जाती है सफलता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.