Aaj Ka Panchang: भक्तों को संकट से बचाती हैं मां कालरात्रि, पंचांग में जानिए शुभ मुहूर्त, राहुकाल, नक्षत्र और योग

 Navratri 2022 Day 7, Aaj Ka Panchang: आज नवरात्रि की सप्तमी तिथि है. आज मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की आराधना की जाती है. कालरात्रि देवी शक्ति का सबसे उग्र रूप है, लेकिन मां का हृदय अत्यंत ही कोमल है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 2, 2022, 07:15 AM IST
  • अत्यंत कोमल है मां का हृदय
  • जानिए 2 अक्टूबर का पंचांग
Aaj Ka Panchang: भक्तों को संकट से बचाती हैं मां कालरात्रि, पंचांग में जानिए शुभ मुहूर्त, राहुकाल, नक्षत्र और योग

नई दिल्ली: Navratri 2022 Day 7, Aaj Ka Panchang: आज नवरात्रि की सप्तमी तिथि है. आज मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की आराधना की जाती है. कालरात्रि देवी शक्ति का सबसे उग्र रूप है. देवी कालरात्रि का रंग अत्यंत काला है. उनके लंबे बाल हैं, जो खुले रहते हैं. उनकी खोपड़ियों का हार बिजली की तरह चमकता है. देवी की तीन आंखें हैं और जब वे सांस लेती हैं तो उनके नथुने से आग की लपटें निकलती हैं.

अत्यंत कोमल है मां का हृदय
मां कालरात्रि का स्वरूप अत्यंत ही भयानक है, लेकिन मां का हृदय अत्यंत ही कोमल है. मां अपने भक्तों को सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति दिलाती हैं.

जानिए आज का पंचांग
अश्विन - शुक्ल पक्ष - सप्तमी तिथि 06.47 बजे तक, इसके उपरांत अष्टमी तिथि -  रविवार
नक्षत्र-  मूल नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग- सौभाग्य योग

चंद्रमा का धनु राशि पर संचरण
आज का शुभ मुहूर्त - 11.52 बजे से 12.39 बजे तक
राहु काल- 04.41 बजे से 06.09 बजे तक

त्योहार - नवरात्रि का सातवां दिन - मां कालरात्रि की पूजा- सरस्वती आह्वान

गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
सूर्यास्त से पहले आज केले के पत्ते पर बलथर मिट्टी से एक पिंड बनाएं और उसे सिंदूर अथवा रोली का तिलक कर उनके समक्ष दूध में मिश्री डालकर अर्पित करते हुए अपनी मनोकामना का स्मरण करें. पूजा के पश्चात इन पिंडों को पानी में प्रवाहित कर दें.

आचार्य विक्रमादित्य की भविष्यवाणी
आज 2 अक्टूबर को बुध कन्या राशि में मार्गी होंगे. आपसी टकराव की की संभावना है. शतरंज की चालें चली जाएंगी, मात और शह का खेल होगा.  संबंधों में बिखराव, सियासी हस्तियों के बीच आरोप प्रत्यारोप.

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: वृष को मिलेगी खुशखबरी, नवरात्र के सातवें दिन जानिए मेष से मीन तक का राशिफल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़