Today Panchang: आज कार्तिक माह की अमावस्या तिथि, जानिए मांगलिक कार्य का शुभारंभ करें या नहीं

13 November 2023 Panchang:  माना जाता है कि आज के दिन विवाह समारोह या किसी अन्य मांगलिक कार्य की शुरुआत नहीं की जा सकती. अमावस्या 12 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से शुरू होगी, जो 13 नवंबर की दोपहर 2 बजकर 56 तक रहेगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 13, 2023, 07:03 AM IST
  • आज कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि है
  • इसे अंधकार का दिन भी कहा जाता है
Today Panchang: आज कार्तिक माह की अमावस्या तिथि, जानिए मांगलिक कार्य का शुभारंभ करें या नहीं

नई दिल्ली: 13 November 2023 Panchang: 13 नवंबर कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि है. इसे अंधकार के दिन के तौर पर भी जाना जाता है. माना जाता है कि इस दिन विवाह समारोह या किसी अन्य मांगलिक कार्य की शुरुआत नहीं की जा सकती. अमावस्या 12 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से शुरू होगी, जो 13 नवंबर की दोपहर 2 बजकर 56 तक रहेगी.

हिंदू वर्ष व माह
शक संवत: 1945 शुभकृत
विक्रम संवत: 2080
काली संवत: 5124
प्रविष्ट/द्वार: 27
मास पूर्णिमांत: कार्तिक
मास अमांत: आश्विन
दिन की अवधि: 10:46:55

सूर्योदय-सूर्यास्त
सूर्योदय-6:41 AM
सूर्यास्त-5:39 PM
सूर्य -सूर्य तुला राशि पर है

चंद्रोदय-चंद्रास्त
चन्द्रोदय-5:27 AM 12 नवंबर
चन्द्रास्त-4:57 PM 12 नवंबर
चन्द्रमा -तुला राशि पर संचार करेगा

आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त-11:49 AM से 12:32 PM
अमृत काल-05:39 PM से 07:20 PM
ब्रह्म मुहूर्त-05:03 AM से 05:51 AM
विजय मुहूर्त-01:33 PM से 02:17 PM
गोधूलि मुहूर्त-05:04 PM से 05:28 PM
निशिता काल-11:42 PM से 12:25 AM, 13 नवंबर

आज का अशुभ समय
राहु काल-04:17 PM से 05:39 PM तककालवेला/अर्द्धयामसे-11:20:01 से 12:03:56 
तकदुष्टमुहूर्त-15:43:30 से 16:27:25
तकयमगण्ड-11:41:59 से 13:04:19 
तकभद्रा- नहीं है
गुलिक-14:26:39 से 15:48:59 
तकगंडमूल- नहीं है

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- इस राशि का भाग्य खुला, लवर से लेकर नौकरी तक सबकुछ मिलेगा, जानें 13 नवंबर का राशिफल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़