नई दिल्लीः Sarva Pitru Amavasya 2023: आज सर्व पितृ अमावस्या है. आश्विन माह की कृष्ण अमावस्या को सर्व पितृ अमावस्या कहते हैं. इस दिन पितृ पक्ष का समापन होगा. इसे विसर्जनी अमावस्या भी कहते हैं. इसी दिन पितरों का श्राद्ध करके पितृ ऋण को उतारा जा सकता है. अगर किसी को अपने पितर की पुण्य तिथि याद नहीं है तो वह सर्व पितृ अमावस्या के दिन श्राद्ध कर्म कर सकता है.
जानिए आज का पंचांग
तारीखः 14 अक्टूबर
वारः शनिवार
तिथिः अमावस्या (रात 11.25 बजे तक इसके बाद प्रतिपदा तिथि)
मासः आश्विन
पक्षः कृष्ण
नक्षत्रः हस्त (शाम 4.24 बजे तक)
करणः चतुष्पद (सुबह 10.38 बजे तक इसके बाद किस्तुघ्न करण)
योगः एन्द्र योग (सुबह 10.23 बजे तक)
चंद्रमा का कल सुबह 5.21 बजे तक कन्या इसके बाद तुला राशि में संचरण
सूर्योदयः सुबह 6.21 बजे
सूर्यास्तः शाम 5.53 बजे तक
दिशाशूलः पूर्व
विक्रमी संवतः 2080
शक संवतः 1945 शोभकृत
चन्द्रबल और ताराबल
ताराबलः अश्विनी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुष्य, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, अनुराधा, मूल, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद
चन्द्रबलः मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु, मीन
आज का शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4.41 बजे से 5.31 बजे तक रहेगा. विजय मुहूर्त दोपहर 2.02 बजे से 2.48 बजे तक रहेगा. इसके अलावा गोधूलि बेला सुबह 5.53 बजे से 6.18 बजे तक रहेगी. वहीं अमृत काल सुबह 7.48 बजे से 9.14 बजे तक रहेगा. निशीथ काल आधी रात 11.42 से 12.32 बजे तक रहेगा.
आज का अशुभ मुहूर्त
आज राहुकाल सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक रहेगा. यमगंड दोपहर 1.30 बजे से 3.30 बजे तक रहेगा. गुलिक काल सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक रहेगा. इसी तरह दुर्मुहूर्त काल सुबह 6.21 बजे से 7.07 बजे तक रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िएः Aaj Ka Rashifal: वृषभ की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, पढ़ें 14 अक्टूबर का राशिफल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.