Sawan Month Pooja Vidhi: सावन में भूल कर भी नहीं करने चाहिए ये काम, आता है दुर्भाग्य

Do's and Don'ts in Sawan Month: सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना का विधान है. जब भी भगवान शिव की पूजा करें तो उनका अभिषेक जरूर करें. इससे विशेष लाभ प्राप्त होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 25, 2021, 08:09 AM IST
  • सावन के महीने में प्याज-लहसुन जैसे तामसिक भोजनों का त्याग करना चाहिए
  • इस पवित्र महीने के दौरान दोपहर में सोना खास तौर से वर्जित माना गया है
Sawan Month Pooja Vidhi: सावन में भूल कर भी नहीं करने चाहिए ये काम, आता है दुर्भाग्य

नई दिल्लीः Do's and Don'ts in Sawan Month: सावन का महीना विशेष तौर पर भगवान शिव को प्रिय है. इसकी शुरुआत आज यानी कि 25 जुलाई 2021 से हो रही है. यह महीना चातुर्मास का पहला महीना है. इस महीने में दुनिया भर के महादेव के भक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं. सावन में महादेव शिव की पूजा-अर्चना के साथ कुछ विधान-नियम भी हैं, जिनका पालन जरूरी है. 

सावन में विशेष फल देते हैं यह कार्य
1. सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना का विधान है. जब भी भगवान शिव की पूजा करें तो उनका अभिषेक जरूर करें. इससे विशेष लाभ प्राप्त होगा.
2. सावन में ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करते हुए भगवान शिव का ध्यान करते रहें. इससे भगवान शिव आप पर अति प्रसन्न होंगे.
3. भगवान शिव को उनकी प्रिय चीजें जैसे कि बेलपत्र, भांग, धतूरा आदि अर्पित करें. भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती की भी पूजा करें. संध्या में दोनों की आरती करें.

4. सावन में सोमवार का बहुत महत्व है क्योंकि सोमवार का दिन भगवान शिव को विशेष तौर पर समर्पित होता है. सावन में सोमवार के दिन व्रत रखें. नमक व अन्न ग्रहण न करें. फलाहार पर रहें.

5. रुद्राक्ष धारण करने का विचार है तो सावन के महीने से बेहतर समय नहीं मिलेगा. रुद्राक्ष खुद भी शिवस्वरूप है. सावन में रुद्राक्ष धारण करना बड़ा मंगलदायक माना जाता है.
6. सावन के महीने में दूध और दूध से बनी चीजें जैसे कि घी, दही आदि का दान करें.
7. घर की साफ-सफाई रखें. रोज स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें.

यह भी पढ़िएः Daily Horoscope 25th July 2021 जानिए कैसा है आपका राशिफल, सावन में क्या आएगा बदलाव

सावन मास में यह बिल्कुल न करें
1. सावन के महीने में भूल से भी मांस और शराब का सेवन न करें अन्यथा भगवान शिव बहुत कुपित होते हैं.
2. सावन के महीने में शरीर पर तेल से मालिश करना वर्जित माना गया है. अतः ऐसा न करें.
3. इस पवित्र महीने के दौरान दोपहर में सोना खास तौर से वर्जित माना गया है.
4. सावन के महीने में दाढ़ी और बाल न कटवाएं.


5. सावन के महीने में प्याज और लहसुन जैसे तामसिक भोजनों का त्याग करना चाहिए.
6. कांसे के बर्तन में भोजन करना भी इस महीने में वर्जित माना गया है.
7. कभी भी भगवान शिव को तुलसी के पत्ते न अर्पित करें.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़