नई दिल्ली,Sawan Vinayaka Chaturthi: सावन की विनायक चतुर्थी का व्रत आज 8 अगस्त रखा जा रहा है. पंचांग की जानकारी के मुताबिक हर महीने में दो बार चतुर्थी का व्रत किया जाता है. एक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का और दूसरा शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर. जानकारी के लिए बता दें कि शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है.
इन दोनों ही चतुर्थी पर गजानन की विधि विधान से पूजा की जाती है. आज के दिन गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करने से आपके जीवन में चल रही तमाम समस्यों का नाश हो जाता है और आपके हर काम का श्री गणेश होता है. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि विनायक चतुर्थी व्रत का शुभ मुहूर्त क्या है. आज के दिन किस विधि विधान से पूजा की जाएगी और किस उपाय से आपके सभी कष्ट दूर होंगे...
क्या है विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त...
हिंदू पंचांग की जानकारी के मुताबिक विनायक चतुर्थी आज यानी कि 8 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन भगवन गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त सौअभ 11 बजकर 7 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 46 मिनट तक का है.
विधि-विधान से करें पूजा...
आज के दिन श्री गणेश जी की विधि विधान से पूजा करने से आपके जीवन में चल रही तमाम समस्या का नाश होगा. विनायक चतुर्थी के दिन सबसे पहले गणेश जी को दूर्वा की माला अर्पित करें. इसके बाद गणेश की जी को मिष्ठान का भोग लगाएं और फिर मूर्ति के सामने बैठकर उनका ध्यान करें. इस दौरान प्रार्थना करें कि आपके जीवन में चल रही परेशानियों का निवारण हो और जो भी आपकी इच्छा हो, वो श्री गणेश जी के सामने रख दें. पूजा करने के बाद एक रोटी में घी, गुड़ लगा कर पहले गणेश जी को भोग लगाएं और फिर एक भोग गाय को खिला दें.
Disclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.