नई दिल्ली: शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को यदि ये भोग लगाएंगे तो उनकी कृपा सदा आप पर बनी रहेगी. लेकिन ध्यान रहे कि माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना सदा भगवान विष्णु जी के साथ ही करना चाहिए. लक्ष्मी जी को धन की देवी माना गया है. कहते हैं कि अर्थ बिना सब व्यर्थ है. लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए उनके प्रिय भोग को लक्ष्मी मंदिर में जाकर अर्पित करना चाहिए.
मां लक्ष्मी को लगाएं इन चीजों का भोग
केसर भात
पीले रंग के केसर भात भी माता को अर्पित करके उन्हें प्रसन्न किया जाता है.
पीले रंग के मिष्ठान
माता लक्ष्मी को पीले और सफेद रंग के मिष्ठान अर्पित किए जाते हैं.
खीर
माता लक्ष्मी को चावल की खीर में किशमिश, चारोली, मखाने और काजू मिलाकर अर्पित करें.
हलवा
शुद्ध घी का हलवा माता को प्रिय है.
ईख (गन्ना)
दीपावली के दिन गन्ना को इसलिए अर्पित किया जाता क्योंकि उनके सफेद हाथी को यह प्रिय है.
सिघाड़ा
सिंघाड़ा माता लक्ष्मी को बहुत ही पसंद है. इसकी उत्पत्ति भी जल से होती है.
मखाना
जिस तरह माता लक्ष्मी की उत्पत्ति समुद्र से हुई उसी तरह मखाने की उत्पत्ति भी जल से हुई है. मखाना कमल के पौधे से मिलता है.
बताशे
पताशा या बताशा भी माता लक्ष्मी को बहुत प्रिय है. रात्रि की पूजा में इसे अर्पित किया जाता है.
नारियल
नारियल को श्रीफल भी कहते हैं. इसमें सबसे शुद्ध जल भरा रहता है. श्रीफल होने के कारण माता को यह बहुत पसंद है.
पान
माता लक्ष्मी की पूजा में मीठा पान का बहुत महत्व है. यह प्रसन्नता और समृद्धि का प्रतीक है.
अनार
मां लक्ष्मी को फलों में अनार बेहद प्रिय है. दीपावली की पूजन के दौरान अनार जरूर अर्पित करें.
गुजिया
गुजिया माता लक्ष्मी को बहुत पसंद है. विशेष मनोकामना की पूर्ति के लिए गुजिया जरूर अर्पित करें. जो कोई भी व्यक्ति एक लाल फूल अर्पित कर लक्ष्मीजी के मंदिर में उन्हें यह भोग लगाता है तो उसके घर में हर तरह की शांति और समृद्धि रहती है. किसी भी प्रकार से धन की कमी नहीं रहती.
यह भी पढ़िए- Daily Panchang 7 Oct: शुक्रवार के दिन इस शुभ मुहूर्त में शुरू करें नया काम, मिलेगी सफलता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.