Swapna Shastra: सपने में रावण का दिखना है खतरे की घण्टी! जानें कैसे...

Raavan in Dream Meaning: रावण बुराई का प्रतीक माना जाता है. सपने में रावण का दिखना काफी अशुभ माना जाता है. रावण जैसी बुराइयां आपको घेरने लग जाती हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 20, 2023, 07:35 AM IST
  • रावण का पुतला दिखने पर हो सकता है मांगलिक कार्य
  • रावण जैसी छवि बिलकुल न बनाएं, घमंड को दूर रखें
Swapna Shastra: सपने में रावण का दिखना है खतरे की घण्टी! जानें कैसे...

नई दिल्ली: Raavan in Dream Meaning: स्वप्न शास्त्र बताता है कि सपने में दिखने वाली चीजें सीधे भविष्य की ओर संकेत करती हैं. ये बताती हैं कि भविष्य में आपके साथ किस तरह की घटना होने वाली है. कई सपने ऐसे होते हैं, जो बेहद नकारात्मक होते हैं. मसलन सपने में रावण का दिखना एक बेहद ही नेगेटिव ड्रीम है. लेकिन असल जिंदगी में इसका क्या प्रभाव पड़ता है, आइए, जानते हैं.
 
सपने में रावण देखना
यदि आपको सपने में रावण दिखा है तो यह आपके लिए बेहद अशुभ संकेत है. ऐसा सपना बताता है कि आगामी दिनों में आपके अंदर रावण जैसी छवि बनने लगेगी. आपके अंदर रावण का घमंड झलकने लगेगा. आप खुद अपनी बर्बादी कर लेंगे.

सपने में रावण का पुतला देखना
यदि आपको सपने में रावण का पुतला नजर आता है, तो यह आपके लिए शुभ है. समझ लीजिए कि घर में कोई मांगलिक कार्य होने वाला है. जैसे-शादी, दशोठन अथवा सगाई. मुमकिन है कि आप किस धार्मिक कार्यक्रम का भी आयोजन करें. 

सपने में रावण की मूर्ति देखना
यदि आपको सपने में रावण की मूर्ति नजर आती है, तो यह आपके लिए अशुभ सपना है. जान लीजिए कि आप रावण जैसी विनाशकारी शक्तियां चाहते हैं, ये आपको बर्बाद कर देंगी.नकारात्मक शक्तियों से दूर रहें.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Swapna Shastra: नवरात्रि में ये 5 सपने पूरी तरह बदल देंगे आपकी किस्मत, पैसों की नहीं आएगी किल्लत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़