जयपुर: साल 2015 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) टॉप करने वाली टीना डाबी (Teena Dabi) और इसी परीक्षा में दूसरी रैंक पाने वाले अतहर आमिर (Athar Amir) की जोड़ी खूब चर्चा में आई थी जब उन्होंने एक दूसरे को जीवन साथी बनाने का निश्चय किया था. एक ही वर्ष की परीक्षा में दोनों पहले और दूसरे स्थान पर रहे थे.
अब अतहर आमिर के साथ जीवनयापन करने में टीना डाबी असहज महसूस कर रही हैं. इस्लाम धर्म को मानने वाले अतहर आमिर के साथ अब टीना आगे नहीं सकती हैं इसलिए उन्होंने तलाक की अर्जी दी है.
UPSC पास करने के बाद हुई थी शादी
आपको बता दें कि खबरों के मुताबिक टीना डाबी (Teena Dabi) और अतहर आमिर (Athar Amir) अपनी ट्रेनिंग के दौरान इस दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. एक साल की रिलेशनशिप के बाद दोनों ने वर्ष 2018 में शादी भी कर ली, लेकिन अब यह आईएएस जोड़ा आपसी सहमति से अलग हो रहा है.
क्लिक करें- छठ महापर्व में दिखता है पीएम मोदी के सपने का भारत
कोर्ट में दी तलाक की अर्जी
गौरतलब है कि टीना डाबी और उनके पति अतहर आमिर की ओर से शहर के पारिवारिक न्यायालय में विवाह विच्छेद की संयुक्त अर्जी पेश कर तलाक की डिक्री जारी करने की गुहार की है. अदालत आगामी दिनों में इस प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करेगी. आपको बता दें कि प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि वे दोनों पिछले लंबे समय से अलग रह रहे हैं और इसके अलावा अब वे अपने विवाह को आगे जारी नहीं रखना चाहते.
कई दिनों से दोनों के बीच चल रहा है विवाद
आपको बता दें की टीना के पति ने कुछ महीनों पहले टीना को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनफॉलो कर दिया था और इसके बाद टीना ने भी अपने पति अतहर को अपने Twitter से Unfollow कर दिया था. शादी के बाद अपने नाम के आगे खान सरनेम लिखने वाली टीना ने कुछ दिनों पहले खान सरनेम हटाने के साथ ही अपने इंस्टाग्राम बायो से कश्मीरी बहू शब्द भी हटा दिया था.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234