CBI ने अपने ही रिश्वतखोर अफसरों पर कसा शिकंजा, किया गिरफ्तार

CBI ने रिश्वतखोरी के आरोप में दो बड़े अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में डीएसपी आरके ऋषि और इंस्पेक्टर कपिल धनकड़ शामिल हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 20, 2021, 07:57 PM IST
  • आरोपी अफसरों पर 55 लाख घूस लेने का आरोप
  • तीन निजी कंपनियों को पहुंचाया था लाभ
CBI ने अपने ही रिश्वतखोर अफसरों पर कसा शिकंजा, किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI)  ने अपने ही भ्रष्ट अफसरों (Corrupt Officers) पर कड़ी कार्रवाई की है. CBI ने रिश्वतखोरी के आरोप में दो बड़े अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में डीएसपी आरके ऋषि और इंस्पेक्टर कपिल धनकड़ शामिल हैं. इसके अलावा सीबीआई (CBI) ने अधिवक्ता मनोहर मालिक को भी गिरफ्तार किया है. CBI की इस साल ये बहुत बड़ी कार्रवाई है.

आरोपी अफसरों पर 55 लाख घूस लेने का आरोप

आपको बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए गए अधिकारियों पर करीब 55 लाख रुपये रिश्वत लेने का संगीन आरोप है. वर्ष 2018 में तीन निजी कंपनियों ने बैंकों से गलत कागजात के आधार पर लोन लिया था. इसी मामले में हाल ही में सीबीआई ने 14 जगह रेड की थी. जिनमें दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा भी शामिल हैं.

क्लिक करें- Budget 2021 कैसा होगा? समझिए क्या कह रही है Astrology

तीन निजी कंपनियों को पहुंचाया था लाभ

बैंक से जालसाजी करके लोन लेने वाली कंपनियों के खिलाफ CBI जांच कर रही है. इन कंपनियों से रिश्वत लेकर उन्हें कुछ अहम सबूत CBI ने दे दिए थे. इसके बदले इन अधिकारियों ने 55 लाख रुपये भी लिए थे.

CBI ने डाली थी रेड

आपको बता दें कि CBI ने बुधवार को डीएसपी आरके ऋषि के देवबंद और उनकी पत्नी के रुड़की स्थित आवास पर भी रेड की. गौरतलब है कि पिछले हफ़्ते ही गाज़ियाबाद में सीबीआई एकेडमी में तैनात इन दोनों भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज करके CBI ने रेड डाली थी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़