Hathras Case में फिर लापरवाह साबित हुई पुलिस, एक आरोपी निकला नाबालिग

अलीगढ़ जेल में बंद चारों आरोपियों में से एक की हाईस्कूल की मार्कशीट सामने आई है. मार्कशीट के मुताबिक, आरोपी नाबालिग है. बावजूद इसके पुलिस ने बिना छानबीन के उसे अलीगढ़ जेल भेज दिया,

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 20, 2020, 12:25 PM IST
    • अलीगढ़ जिला कारागार में बंद आरोपियों से पूछताछ के लिए सीबीआई की छह सदस्यीय टीम पहुंची थी.
    • जेल में बंद चारों आरोपियों में से एक की हाईस्कूल की मार्कशीट सामने आई है
Hathras Case में फिर लापरवाह साबित हुई पुलिस, एक आरोपी निकला नाबालिग

हाथरसः Hathras Case में मंगलवार को एक और बड़ा मोड़ सामने आया है. चंदपा थाना क्षेत्र स्थि गांव में हुए कथित दुष्कर्म मामले में पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में रही है. अब इस मामले में पुलिस की एक और लापरवाही सामने आई है. सामने आया है कि इस मामले में एक आरोपी नाबालिग है. कहा जा रहा है पुलिस ने बगैर छानबीन के उसे अलीगढ़ जेल में भेज दिया है. 

पुलिस ने बिना छानबीन के भेजा जेल
जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ जेल में बंद चारों आरोपियों में से एक की हाईस्कूल की मार्कशीट सामने आई है. मार्कशीट के मुताबिक, आरोपी नाबालिग है. बावजूद इसके पुलिस ने बिना छानबीन के उसे अलीगढ़ जेल भेज दिया,

जबकि कानून के मुताबिक उसे बाल सुधार गृह भेजा जाना चाहिए था. इतना ही नहीं आरोपी की पहचान भी उजागर कर दी गई.

परिजनों का दावा, फंसाया जा रहा है
अलीगढ़ जिला कारागार में बंद आरोपियों से पूछताछ के लिए सीबीआई की छह सदस्यीय टीम पहुंची थी. जेल अधिकारी ने बताया, 'प्रत्येक आरोपी से अलग से पूछताछ के बाद सीबीआई टीम साढ़े 7 बजे यहां से रवाना हुई. चारों आरोपियों के परिजनों से सीबीआई पहले ही पूछताछ कर चुकी है. इस दौरान सभी के परिवारों ने दावा किया था कि आरोपियों को फंसाया जा रहा है. 

सस्पेंडेड पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ
आरोपियों के घर पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम के हाथ एक आरोपी की हाईस्कूल की मार्कशीट लगी है, जिसमें वह नाबालिग निकला. इसके बाद सीबीआई ने सस्पेंडेड पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की.

सोमवार देर रात तक सीबीआई की टीम ने कोतवाली चंदपा में सस्पेंड किए गए सीओ रामशब्द, इंस्पेक्टर डीके वर्मा और हेड मोहर्रर महेश पाल से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद अहम साक्ष्य जुटाने के बाद कैंप ऑफिस लौट गई.

यह भी पढ़िएः बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को 14 दिन की जेल

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

ट्रेंडिंग न्यूज़