विकास और CAA के मुद्दे पर अमित शाह ने केजरीवाल को लताड़ा

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने नागरिकता कानून और दिल्ली के विकास के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल के जनकर लताड़ लगाई. उन्होंने केजरीवाल से पांच साल का हिसाब मांगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 5, 2020, 02:06 PM IST
विकास और CAA के मुद्दे पर अमित शाह ने केजरीवाल को लताड़ा

दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कई रणनीति पर अमल कर रही है. इसी रणनीति के तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज का ये दृश्य बता रहा है कि फरवरी के अंत में दिल्ली में किसकी सरकार बनने वाली है. शाह ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया.

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के अत्याचार पर केजरीवाल को घेरा

अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि केजरीवाल हमेशा सेना से सबूत मांगते रहते हैं. उन्होंने ननकाना साहिब में हुए हमले का भी सबूत मांगा है. इस चुनाव में जनता केजरीवाल को जवाब देगी. नागरिकता कानून का विरोध करने वाले लोगों को कड़ा जवाब दे रही है ननकाना साहिब की घटना.

कांग्रेस 370 का विरोध करती है: अमित शाह

दिल्ली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस देश हित से जुड़े विषयों पर हमेशा विरोध करती रहती है. कांग्रेस ने 370 का विरोध किया. कांग्रेस सेना से सबूत मांगती है. कांग्रेस लोगों को देश हित के विषयों पर भड़काती है. 

नागरिकता कानून के समर्थन में नंबर डायल करने की अपील की

अमित शाह ने लोगों से देश हित में और नागरिकता कानून के समर्थन में नंबर डायल करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है. उनकी बच्चियों पर अमानवीय अत्याचार होता है. उनके लिये पूरी दुनिया में केवल भारत ही एक ऐसी जगह है जहां वो सुरक्षित रह सकते हैं. अरविंद केजरीवाल को उनकी तकलीफें नहीं दिखती हैं.

भाजपा को प्रचंड बहुमत दीजिये

अमित शाह ने लोगों से अपील की कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा दिल्ली में प्रचंड बहुमत दीजिये. भाजपा 20 सालों से दिल्ली में जनता की सेवा करने का मौका नहीं पा रही है. इस बार पिछले 20 सालों को की शिकायत दूर करतें हुए पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाइये. पिछले 20 सालों से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लोगों को ठग रही हैं. 

ये भी पढ़ें- शाह का प्लान, बूथ मैनेजमेंट फिट तो दिल्ली में मिलेगी जीत सुपरहिट

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़