Bihar Cabinet Expansion: तेजप्रताप सहित इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ, कुशवाहा रहे खाली हाथ

Bihar Cabinet Expansion: आज बिहार में आरजेडी कोटे से तेजप्रताप यादाव, आलोक मेहता ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. वहीं जेडीयू कोटे से विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र यादव ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 16, 2022, 01:09 PM IST
  • बिहार में हो रहा नई कैबिनेट का विस्तार
  • विधायकों को दिलाई जा रही मंत्री पद की शपथ
Bihar Cabinet Expansion: तेजप्रताप सहित इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ, कुशवाहा रहे खाली हाथ

नई दिल्ली: बिहार में नई बनी जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस और हम की महागठबंधन वाली सरकार के मंत्रियों का शपथ ग्रहण काराया जा रहा है. इसी क्रम में आज बिहार में आरजेडी कोटे से तेजप्रताप यादाव, आलोक मेहता ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. वहीं जेडीयू कोटे से विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र यादव ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है. जबकि कांग्रेस कोटे से आफाक आलम ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. इस दौरान जेडीयू संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र खुशवाहा को मंत्री पद नहीं मिला. 

इन लोगों ने भी ली मंत्री पद की शपथ

इनके अलावा बिहार में जदयू नेता मोहम्मद ज़मा खान एवं जयंत राज को भी शपथ दिलाई गई. वहीं आरजेदी कोटे से अनिता देवी, सुधाकर सिंह एवं जितेंद्र कुमार राय ने मंत्री पद की शपथ ली. 

वहीं जेडीयू कोटे से, शीला कुमारी एवं सुनील कुमार ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. जबकि आरजेडी कोटे से चंद्रशेखर एवं समीर कुमार महासेठ को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. वहीं निर्दलीय कोटे से विधायक सुमित कुमार सिंह को मंत्री पद की शपथ दिलायी गई.

पांच पांच के समूह में दिलाई जा रही है शपथ

बिहार में पांच-पांच के समूह में नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा रही है. जदयू नेता मदन सहनी एवं संजय झा, राजद नेता ललित यादव एवं कुमार सर्वजित तथा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता संतोष कुमार सुमन को मंत्री पद की शपथ दिलायी गई.

इनके अलावा जदयू नेता अशोक चौधरी, श्रवण कुमार एवं लेसी सिंह, राजद नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं रामानंद यादव ने मंत्री पद की शपथ ली. वहीं पहले चरण में राजद के तेजप्रताप यादव एवं आलोक मेहता, जदयू नेता विजय कुमार चौधरी एवं बिजेंद्र यादव तथा कांग्रेस नेता आफाक आलम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई. 

यह भी पढ़ें: नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार आज होगा, देखें संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़