Karnataka Chunav: भाजपा ने मुख्यमंत्री के चेहरे पर किया खुलासा, जानें किस नेता पर दिखाया भरोसा

Karnataka Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना रुख साफ कर दिया है. सीएम बनवराज बोम्मई के काम से केंद्रीय नेतृत्व खुश है. वही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 16, 2022, 03:36 PM IST
  • सीएम बोम्मई के काम से खुश है केंद्रीय नेतृत्व
  • कर्नाटक में कौन होगा सीएम पद का चेहरा?
Karnataka Chunav: भाजपा ने मुख्यमंत्री के चेहरे पर किया खुलासा, जानें किस नेता पर दिखाया भरोसा

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह ने रविवार को कहा कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व बसवराज बोम्मई के काम से खुश है और राज्य विधानसभा चुनाव में उनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार वहीं होंगे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने एक इंटरव्यू में समाचार एजेंसी से कहा, 'वे बोम्मई और उनके काम से खुश हैं.'

सीएम बोम्मई के काम से खुश है पार्टी
अरुण सिंह से मुख्यमंत्री बोम्मई के प्रदर्शन पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आकलन के बारे में, भाजपा के वरिष्ठ नेता बी. एस. येदियुरप्पा की भूमिका, विधानसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाएं और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के संबंध में सवाल किया गया था.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बोम्मई सरकारों की कल्याणकारी व विकास योजनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि भाजपा कर्नाटक में कुल 224 में से 150 विधानसभा सीट पर जीत हासिक करके 'इतिहास' रचेगी. सिंह ने कहा कि सत्तारूढ़ दल बोम्मई के नेतृत्व में और पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य येदियुरप्पा के मार्गदर्शन में चुनाव लड़ेगा.

बोम्मई ही होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार
येदियुरप्पा चार बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पिछले साल जुलाई में बोम्मई को उनकी जगह ही राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था. सिंह ने कहा, 'बोम्मई मुख्यमंत्री हैं. हम ऐसे समय में चुनाव लड़ने जा रहे हैं जब वह मुख्यमंत्री हैं. इसलिए वही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे इसमें कोई संदेह नहीं है.'

अरुण सिंह ने बोम्मई को जमीन से जुड़ा हुआ व एक विनम्र स्वभाव का व्यक्ति बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें 'आम लोगों का मुख्यमंत्री' कहा जाता है और जनसभाओं में उन्हें लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है. सिंह ने कहा, 'कर्नाटक के लोग उन्हें अपने में से एक मानते हैं.'

उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा कर्नाटक के 'सबसे कद्दावर' नेता हैं, और भाजपा के पास उनका 'मार्गदर्शन' है. येदियुरप्पा पार्टी के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए राज्यभर का दौरा कर रहे हैं और 150 सीट पर जीत हासिल करने के लिए समर्थन मांग रहे हैं, जो 'एक बड़ी बात है.' वहीं राज्यसभा के सदस्य ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में की जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को एक 'नाकाम यात्रा' करार दिया.ॉ

इसे भी पढ़ें- Gujrat Chunav: वो विधानसभा सीटें, जहां 27 सालों से भाजपा को मिल रही मात! कांग्रेस का हाल भी बेहाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़