कुछ इस तरह हरियाणा में सरकार बनाने की तैयारी कर रही है भाजपा

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने के लिए तैयार है. हालांकि राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 40 ही सीटें मिली हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि उसे 8 निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल हो गया है. बीजेपी सूत्रों ने जानकारी दी है कि नई सरकार में भी मनोहर लाल खट्टर ही मुख्यमंत्री होंगे. 

Last Updated : Oct 25, 2019, 08:54 AM IST
    • हरियाणा में सरकार बनाने के लिए तैयार भाजपा
    • 8 निर्दलीय विधायकों के समर्थन की खबर
    • भाजपा के पास 48 विधायकों का समर्थन-सूत्र
कुछ इस तरह हरियाणा में सरकार बनाने की तैयारी कर रही है भाजपा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से सटे हरियाणा में सरकार बनाना भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है. शायद यही वजह है कि भाजपा दिग्गजों ने गुरुवार को चुनाव परिणाम आने के बाद देर रात तक बैठक करके रणनीति तैयार की. 

देर रात तक चलता रहा शाह और नड्डा का मंथन
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से आधी रात के बाद अपने निवास पर मुलाकात की. इस बैठक में शिरकत करने के लिए नड्डा अपने साथ हरियाणा भाजपा के प्रभारी अनिल जैन और नेता बीएल संतोष को भी लेकर गए थे. इन सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने देर रात तक बैठक करके हरियाणा में सरकार बनाने की संभावनाओं पर विचार किया. 

निर्दलीय विधायकों का समर्थन
पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात के पहले कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूरी तैयारी कर ली थी. उन्होंने हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा से मुलाकात कर ली थी. कांडा को अपने साथ लेकर भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंची थीं. उन्होंने दावा किया कि कई और निर्दलीय विधायक भाजपा का समर्थन करने के लिए तैयार हैं. उधर हरियाणा भाजपा प्रभारी अनिल जैन ने भी रानिया से जीते निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह के साथ मुलाकात कर ली थी.

भाजपा ने जुटा लिया है संख्या बल
90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में सरकार बनाने के लिए आधी से ज्यादा यानी 45+1 (46) सीटें चाहिए. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि हरियाणा में जीते हुए 9 निर्दलीय विधायकों में से 8 विधायक भाजपा को समर्थन देने के लिए तैयार हो गए हैं. 40 सीटें जीतने वाली भाजपा यदि विधानसभा में विश्वासमत के दौरान इन 8 विधायकों का मत हासिल कर लेती है, तो उसके पास 48 विधायक हो जाएंगे. जो कि बहुमत से 2 ज्यादा हैं. 

शाम तक तय हो जाएगी सूरत
हरियाणा में किसकी सरकार बनने वाली है, यह आज शाम तक तय हो जाएगा. खबरों के मुताबिक मनोहर लाल खट्टर की मुलाकात भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश प्रभारी अनिल जैन से आज शाम मुलाकात होने वाली है. जिसमें वह हरियाणा विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए भाजपा की रणनीति के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

खबर है कि भाजपा मनोहर लाल खट्टर को दोबारा मुख्यमंत्री बना सकती है. पीएम मोदी ने भी इस बात का संकेत दिया है. 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़