UP Nikay Chunav 2023: अतीक की पत्नी या परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं मिलेगा टिकट, मायावती का ऐलान

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अतीक की पत्‍नी या परिवार के किसी भी सदस्‍य को बसपा निकाय चुनाव में मेयर का टिकट नहीं देगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 10, 2023, 03:57 PM IST
  • अतीक अहमद को लेकर मायावती का बड़ा ऐलान
  • निकाय चुनाव में मेयर का टिकट नहीं देगी बसपा
UP Nikay Chunav 2023: अतीक की पत्नी या परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं मिलेगा टिकट, मायावती का ऐलान

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन या उसके परिवार के किसी सदस्य को प्रयागराज से महापौर का टिकट नहीं देगी. मायावती ने पत्रकार वार्ता में एक सवाल के जवाब में कहा, 'प्रयागराज में पिछले दिनों उमेश पाल की हत्‍या के मामले में अतीक की पत्‍नी (शाइस्‍ता) का नाम आते ही या उसके फरार होने से स्थिति बदल गयी है. ऐसी स्थिति में अब हमारी पार्टी न तो अतीक की पत्‍नी को और न ही उनके परिवार के किसी अन्‍य सदस्‍य को मेयर का टिकट देगी.'

अतीक की पत्‍नी पर क्या होगा मायावती का फैसला?
बसपा प्रमुख ने कहा, 'इसके अलावा जहां तक अतीक की पत्‍नी को पार्टी में रखने या न रखने का सवाल है तो उनके पुलिस की गिरफ्त में आते ही इस पर जल्दी ही फैसला कर लिया जायेगा, तब तक इस मामले को लेकर उनके बारे में जो तथ्‍य है वह भी उभरकर सामने आ जायेगा. हमारी पार्टी कानून से उपर नही हैं और कानून का पूरा पूरा सम्‍मान करती हैं.'

मायावती का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्‍योंकि रविवार को प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटे अली, एक अन्य व्यक्ति मोहम्मद साबिर, राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया है.

'शाइस्ता परवीन ने दिया था जो बैग, उसे छुपाया'
प्रयागराज पुलिस की मीडिया सेल द्वारा रविवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, 24 फरवरी, 2023 को उमेश पाल और दो अन्य पुलिसकर्मियों की हत्या के संबंध में धूमनगंज थाने में दर्ज प्राथमिकी की विवेचना के दौरान अभियुक्त राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला को पुलिस रिमांड पर लिया गया था. अभियुक्त राकेश ने पूछताछ में बताया कि उसने शाइस्ता परवीन द्वारा दिए गए बैग को छुपाया था.

इस अभियुक्त की निशादेही पर बरामद हुए सामानों में अली अहमद की फोटो लगे दो आधार कार्ड भी थे, जिसमें एक आधार कार्ड में मोहम्मद साबिर पुत्र मुन्ने सिद्धिकी का नाम है जिसपर अली अहमद पुत्र अतीक की फोटो लगी है, जो कूटरचित प्रतीत होता है. इस संबंध में शाइस्ता परवीन पत्नी अतीक अहमद, अली अहमद पुत्र अतीक अहमद, मोहम्मद साबिर, राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला और पांच अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना धूमनगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
(इनपुट- भाषा)

इसे भी पढ़ें- खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के 'राइट हैंड' को पुलिस ने दबोचा, होशियारपुर से गिरफ्तार हुआ पपलप्रीत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़