INDIA कैसे बना सकता है सरकार, नीतीश-नायडू के अलावा भी रास्ता?

INDIA Alliance: एनडीए को 297 सीटें मिली है. ये बहुमत के आंकड़े से अधिक है. दूसरी ओर, इंडिया गठबंधन भी सरकार बनाने के प्रयासों में जुट सकता है. इसके लिए नीतीश और नायडू के आलावा एक और विकल्प है. 

Written by - Ronak Bhaira | Last Updated : Jun 5, 2024, 04:10 PM IST
  • INDIA को चाहिए 38 सांसदों का समर्थन
  • NDA पार कर चुका बहुमत का आंकड़ा
INDIA कैसे बना सकता है सरकार, नीतीश-नायडू के अलावा भी रास्ता?

नई दिल्ली: INDIA Alliance: देश में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. जनादेश में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है. भारत में एक बार फिर गठबंधन की राजनीति की एंट्री होने जा रही है. NDA गठबंधन को 297 सीटें मिली हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि नायडू और नीतीश INDIA के साथ आ जाएं तो मोदी सरकार को तीसरा टर्म नहीं मिल पाएगा. लेकिन INDIA के पास नायडू-नीतीश से हटकर भी एक विकल्प है. 

NDA की कौनसी पार्टी को कितनी सीटें?
भारतीय जनता पार्टी (BJP) - 240 सीट
तेलुगु देशम पार्टी (TDP) - 16 सीट
जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) - 12 सीट
शिवसेना शिंदे गुट (SHS) - 07 सीट
लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) (LJPRV)- 05 सीट
राष्ट्रीय लोकदल (RLD) - 02 सीट 
जनता दल (सेक्युलर) (JDS) - 02 सीट
जन सेना पार्टी (JSP) - 02 सीट
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- अजित पवार (NCP) - 01 सीट
हिंदुस्तानी पब्लिक मोर्चा (HAM) - 01 सीट
असम गण परिषद (AGP) - 01 सीट 
यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL)-  01 सीट
अपना दल (सोनेलाल) (ADS) - 01 सीट
अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSUP) - 01 सीट

बिना नायडू-नीतीश के सरकार बनना तलवार पर चलने जैसा
INDIA गठबंधन को सरकार बनाना चाहे तो उसे 38 सांसदों की जरूरत पड़ेगी. अब सवाल ये उठता है कि नीतीश और नायडू के बिना इंडिया गठबंधन कैसे सत्ता में आ सकता है. इसका सीधा जवाब ये है कि INDIA में छोटे दलों को शामिल करवाना होगा. इनमें चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी से लेकर जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल पार्टी को भी INDIA में लाना पड़ेगा. इसके अलावा, HAM, JDSA और ASP जैसे छोटे दलों से भी संपर्क साधकर उन्हें अपने पाले में लाना होगा. इनके साथ ही 17 निर्दलीय सांसद हैं, इनमें से अधिकतर का समर्थन INDIA को मिले तब जाकर सरकार बन सकती है. यदि 17 निर्दलीय INDIA के साथ आएं तो उन्हें 21 सांसदों की जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए NDA के समर्थित छोटे दलों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी. ये करना उतना ही मुश्किल है जितना तलवार की धार पर चलना है.

सरकार बनना किसके लिए आसान?
ये स्पष्ट है कि NDA के लिए सरकार बनाना आसान है. उनके पास पहले से ही बहुमत का आंकड़ा है. जबकि दूसरी ओर INDIA के पास मेजोरिटी नहीं हैं, बहुमत का आंकडा छूने के लिए उन्हें बड़ी जोड़-तोड़ करनी होगी.

ये भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी ने PM पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को फिर ले सकते हैं शपथ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़