कांग्रेस पहले ही ला चुकी है 400+ सीटें, इस नेता ने दिलाई थी इतनी बड़ी विक्ट्री!

Lok Sabha Chunav 1984: कई एग्जिट पोल आए हैं जो 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 400 सीटें मिलने का अनुमान जता रहे हैं. लेकिन कांग्रेस पहले ही 400 का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. कांग्रेस 1984 के लोकसभा चुनाव में 415 सीटें लेकर आई थी.

Written by - Ronak Bhaira | Last Updated : Jun 3, 2024, 02:44 PM IST
  • 1984 में कांग्रेस को मिली थीं बंपर सीटें
  • फिर कभी कांग्रेस को नहीं मिला बहुमत
कांग्रेस पहले ही ला चुकी है 400+ सीटें, इस नेता ने दिलाई थी इतनी बड़ी विक्ट्री!

नई दिल्ली: Lok Sabha Chunav 1984: लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट कल यानी 4 जून को जारी किया जाएगा. हाल में आए एग्जिट पोल में NDA को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. एक्सिस माय इंडिया, टुडेज चाणक्य और CNX के एग्जिट पोल ने NDA को 400 सीटें मिलने का अनुमान भी जताया है. यदि NDA 400+ सीटें लाता है यो यह पहली बार नहीं होगा जब कोई दल या गठबंधन इतनी सीटें ला रहा हो. इससे पहले कांग्रेस को 415 सीटें आ चुकी हैं.

इंदिरा की हत्या के बाद उपजी सहानुभूति लहर
दरअसल, 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी को उन्हीं के अंगरक्षकों ने गोलियों से भून दिया था. इसके बाद उनकी मौत हो गई. इंदिरा की हत्या के करीब 2 महीने बाद ही देश में लोकसभा चुनाव होने थे. कांग्रेस के पक्ष में सहानुभूति की लहर उपज आई थी. राजीव गांधी को उस समय PM फेस के तौर पर प्रोजेक्ट किया गया था. कांग्रेस ने इस चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की थी.  

कांग्रेस ने जीती थीं 415 सीटें
कांग्रेस ने 1984 के लोकसभा चुनाव में 541 में से 415 सीटें जीती थीं. यह अब तक किसी पार्टी को मिली सबसे अधिक सीटें हैं. इस चुनाव में कांग्रेस ने रिकॉर्ड वोट परसेंट भी अपने नाम किया था. कांग्रेस को 48.12% वोट मिला था. जीत का श्रेय कांग्रेस के नेता राजीव गांधी को दिया गया.

फिर नहीं आए अच्छे दिन
1984 के लोकसभा चुनाव का परिणाम कांग्रेस फिर नहीं दोहरा पाई. 1984 में बंपर सीटें मिलने के बाद अगले ही चुनाव (1989) में कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई. जनता दल की सरकार बनी और वीपी सिंह देश के प्रधानमंत्री बने. इसके बाद कांग्रेस फिर से सत्ता में तो लौटी, लेकिन कभी भी अपने दम पर बहुमत नहीं ला सकी. हर बार सरकार बनाने के लिए किसी न किसी सहारे की जरूरत पड़ी. 

ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन को 2004 जैसी उम्मीद, तब Exit Poll क्या कह रहे थे?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़