Lok Sabha Election 2024: फर्रुखाबाद सीट न मिलने से खफा हैं सलमान खुर्शीद, निर्दलीय लड़ सकते हैं चुनाव!

UP Lok Sabha Election 2024: यूपी की फर्रुखाबाद सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है. यहां से सपा ने डॉ. नवल किशोर शाक्य को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद इस सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे थे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 23, 2024, 05:28 PM IST
  • फर्रुखाबाद सीट सपा के पास गई
  • कांग्रेस को यूपी में मिली 17 सीटें
Lok Sabha Election 2024: फर्रुखाबाद सीट न मिलने से खफा हैं सलमान खुर्शीद, निर्दलीय लड़ सकते हैं चुनाव!

नई दिल्ली: UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन करीब-करीब तय हो गया है. सीट शेयरिंग को लेकर भी सहमति बन गई है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने बगावती तेवर अपना लिए हैं. खुर्शीद यूपी की फर्रुखाबाद सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन यह सीट समाजवादी पार्टी के खाते में चली गई है. सपा ने यहां पर अपने प्रत्याशी का ऐलान भी कर दिया है. 

क्या बोले सलमान खुर्शीद?
पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि फर्रुखाबाद से मेरे रिश्तों के कितने इम्तिहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सब के मुस्तकाबिल का है, आने वाली नस्लों का है. किस्मत के फैसलों के सामने कभी झुका नहीं, टूट सकता हूं, झुकुंगा नहीं. तुम साथ देने का वादा करो, मैं नगमे सुनाता रहूं.

निर्दलीय लड़ सकते हैं चुनाव
सलमान खुर्शीद कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति के सदस्य हैं. लेकिन फर्रुखाबाद सीट नहीं मिलने से वह खफा हैं. सलमान इस सीट से निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं. सपा ने यहां से डॉ. नवल किशोर शाक्य को उम्मीदवार बनाया है. 

कांग्रेस को कौनसी सीटें मिल सकती हैं?
सपा के साथ गठबंधन करने पर कांग्रेस को रायबरेली, अमेठी, कानपुर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया की सीटें मिलने की संभावना है. गौरतलब है कि सपा 62, कांग्रेस 17 और आजाद समाज पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है. यूपी में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं. 

ये भी पढ़ें- Adhir Ranjan Chowdhury: कांग्रेस छोड़ BJP में जा सकते हैं अधीर रंजन चौधरी, जानें क्या है वजह?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़