नई दिल्ली: Delhi Vidhab Sabha Election: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भले अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, लेकिन कांग्रेस के लिए गठबंधन के दरवाजे अभी तक पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं. महाराष्ट्र एक एक दिग्गज नेता दोनों दलों का गठबंधन चाह रहे हैं, ताकि INDIA ब्लोक न बिखरे और भाजपा का मिलकर मुकाबला किया जा सके. गठबंधन पर चर्चा के लिए आप और कांग्रेस के नेताओं के बीच एक बैठक भी हुई है.
मंगलवार देर शाम को हुई बैठक
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार की देर शाम को आप और कांग्रेस के नेताओं के बीच एक बैठक हुई. इस बैठक में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई. बैठक महाराष्ट्र के पूर्व CM और NCP (SP) के प्रमुख शरद पवार के घर पर हुई. ऐसा कहा जा रहा है कि शरद पवार दोनों दलों के बीच डील करवा सकते हैं. वे मध्यस्थता कर रहे हैं. पवार से केजरीवाल और राहुल गांधी, दोनों के रिश्ते अच्छे हैं. दोनों उनका सम्मान करते हैं.
न्याय यात्रा के समापन में नहीं आए राहुल
कांग्रेस ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में 'दिल्ली न्याय यात्रा' निकाली है. अब पार्टी के प्रदेश स्तर के नेता चाहते थे कि यात्रा का समापन राहुल गांधी की एक बड़ी रैली करवाने के बाद हो. 7 दिसंबर को राहुल की रैली प्रस्तावित थी, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया. इसके बाद 9 दिसंबर को एक बार फिर तालकटोरा स्टेडियम में कार्यक्रम रखा गया. इस रैली में सोनिया गांधी,राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को शामिल होना था, लेकिन फिर से कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. इससे संकेत मिल रहे हैं कि कांग्रेस का आप के साथ गठबंधन हो सकता है. इसके अलावा, सूत्रों का ये भी दावा है कि कांग्रेस हाईकमान प्रदेश के उन नेताओं से नाराज है जो AAP से गठबंधन के खिलाफ बयान दे चुके हैं.
केजरीवाल की सीट से न्याय यात्रा दूर
कांग्रेस की न्याय यात्रा आप के प्रमुख और पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली दे दूर ही रही. जबकि दूसरी ओर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और सुनीता केजरीवाल पूरी दिल्ली में दौरे कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मिले राहुल और प्रियंका गांधी, नहीं जाने दिया था घर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.