Delhi Election: अरविंद केजरीवाल ने आप-कांग्रेस गठबंधन पर दिया बड़ा बयान, अब कयासों पर लगा विराम!

 Delhi Vidhan Sabha Election: ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि दिल्ली में AAP और कांग्रेस का गठबंधन हो सकता है. लेकिन अब आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ऐसी संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा है कि कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 11, 2024, 10:48 AM IST
  • आप-कांग्रेस के बीच नहीं होगा गठबंधन
  • शरद पवार की कोशिशें हुईं नाकाम
Delhi Election: अरविंद केजरीवाल ने आप-कांग्रेस गठबंधन पर दिया बड़ा बयान, अब कयासों पर लगा विराम!

ट्विटर पर केजरीवाल ने बताया
दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया. इसमें दावा किया कि दिल्ली चुनाव से पहले गठबंधन के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अंतिम दौर की बातचीत चल रही है. ट्वीट में दावा किया गया कि कांग्रेस को 15 सीटें दी जा सकती है. जबकि INDIA के अन्य दलों को 1-2 सीटें दी जा सकती है. बाकी सीटों पर AAP लड़ेगी है. अरविंद केजरीवाल ने इसी ट्वीट को कोट करते हुए गठबंधन नहीं करने की बात कही.

केजरीवाल ने क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में विधानसभा चुनाव में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के साथ गठबंधन को कोई संभावना नहीं है.

शरद पवार कर रहे थे कोशिश
बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व CM और दिग्गज नेता शरद पवार ने गठबंधन को लेकर कोशिश की. वे चाहते थे कि AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो. सूत्रों का दावा है कि मंगलवार देर शाम को शरद पवार के घर AAP और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठक हुई थी. लेकिन केजरीवाल के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद शरद पवार की सारी कोशिशें नाकाम हो गई हैं.

लोकसभा चुनाव में गठबंधन से फायदा नहीं हुआ
गौरतलब है कि इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ था. 4 सीटों पर AAP और 3 सीटों पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था. लेकिन इंडिया गठबंधन दिल्ली की सभी 7 सीटों पर चुनाव हार गया. दोनों ही दलों को गठबंधन से फायदा नहीं हुआ.

ट्रेंडिंग न्यूज़